Delhi: हरियाणा के फरीदाबाद में 36वां सूरजकुंड मेला शुरू हो चुका है। इस मेले की रौनक अब खूब देखने को मिल रही है। हजारों की संख्या में पर्यटक इस मेले का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं। 3 फरवरी से यह मेला शुरू हुआ है और 19 फरवरी तक एमएलए चलने वाला है। हर दिन मेले में अलग-अलग मनोरंजक गतिविधियां भी हो रही है।
वहीं अब सूरजकुंड मेले से जुड़ी कई बड़ी खबरें भी सामने आ रही हैं। सूरजकुंड मेले के दूसरे दिन भी जबरदस्त माहौल देखने को मिला। कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसका पर्यटकों ने खूब लुत्फ उठाया। वहीं स्वादिष्ट व्यंजनों की भी मेले में कोई कमी नहीं है
दूसरा दिन भी सूरजकुंड मेले में रहा बेहद खास
3 फरवरी से सूरजकुंड मेला शुरू हो चुका है। सूरजकुंड मेले का दूसरा दिन भी बेहद खास रहा। अधिकारियों के अनुसार दूसरे दिन इस मेले में 20,000 से ज्यादा पर्यटक मेले का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे। भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से स्टॉल लगाने वालों के बीच भी खुशी की लहर दौड़ उठी। सभी पर्यटको ने मेले का भ्रमण किया और इसके बाद मिनी चौपाल और मुख्य चौपाल पर गतिविधियों का आनंद लिया। दूसरे दिन सुबह के समय मिली चौपाल पर अलग-अलग देशों के कलाकार भी रिहर्सल करते हुए नजर आए।
स्वादिष्ट व्यंजनों का भी उठाया जा सकता है लुत्फ
इस बार मेले की थीम पूर्वोत्तर राज्यों को रखा गया है। पूर्वोत्तर राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए अलग से फूड कोर्ट का भी निर्माण किया गया है। इसी के अलावा सूरजकुंड में राजस्थान, पंजाब के खाने का भी लुत्फ उठाया जा सकता है। पूर्वोत्तर राज्यों के हस्तशिल्प कारों की कलाकारी देखकर भी पर्यटकों का खूब मनोरंजन हो रहा है और पर्यटक जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं।