Delhi: हरियाणा में बजट सत्र चल रहा है बताया जा रहा है कि इस बार का बजट सत्र भी बेहद खास होने वाला है। बजट सत्र के तीसरे दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी बड़ा ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक एचएसवीपी सेक्टरों में पार्किंग और 4 मंजिला इमारत बनाने पर रोक लगा दी गई है।
बजट सत्र के दौरान कई सदस्यों ने एचएसवीपी सेक्टर में 4 मंजिला भवनों के बनने का मुद्दा उठाया। साथ ही आम जनता की परेशानी भी साझा की जिसके बाद ही तत्काल प्रभाव से एचएसवीपी के सेक्टरों में 4 मंजिला भवन बनाने पर रोक लगा दी गई है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
एचएसवीपी सेक्टरों में चार मंजिला भवन बनाने पर लगी रोक
हरियाणा के बजट सत्र के तीसरे दिन सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा ऐलान किया है। कई सदस्यों ने एचएसवीपी सेक्टरों में चार मंजिला भवन बनने और उससे पैदा होने वाली समस्याओं का मुद्दा उठाया जिसके बाद यह फैसला किया गया है कि अब एचएसवीपी के सेक्टरों में चार मंजिला भवन फिलहाल नहीं बन पाएंगे। तत्काल प्रभाव से चार मंजिला भवन के नक्शा पास होने पर रोक लगा दी गई है हालांकि जिन के नक्शे पास हो चुके हैं। वह भवनों का निर्माण कर सकते हैं।
कहा जा रहा है कि अब सरकार द्वारा इसके लिए कमेटी गठित की जाएगी। कमेटी द्वारा ही इस पूरे मामले का अध्ययन किया जाएगा और कमेटी की जो भी रिपोर्ट सामने आएगी उसके आधार पर ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। ऐसे में इस योजना को पूरी तरह से लागू किया जा सकता है तो वजन पूरी तरह से हटाया भी जा सकता है। सीएम ने बातचीत के दौरान ही यह संकेत भी दिए की जरूरत के हिसाब से इस पॉलिसी को कुछ ही शहरों में लागू किया जा सकता है।
इस पॉलिसी से आमजन को हो रही है बड़ी परेशानी
बताया जा रहा है कि एचएसवीपी के सेक्टरों में चार मंजिला भवन बनने से आमजन को भी बड़ी परेशानी हो रही है क्योंकि जहां एक घर में पहले 3 से 4 लोग रह रहे थे वहीं अब अपार्टमेंट बनने से 25 से 30 लोग रह रहे हैं जिससे पार्किंग की भी बड़ी समस्या हो रही है। साथ ही मूलभूत सुविधाएं भी ठीक तरह से आमजन को नहीं मिल पा रही हैं।