Delhi: भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट का ऐलान कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि इस बार का बजट बेहद खास रहा है जिसमें मिडल क्लास फैमिली का भी ध्यान रखा गया है। वहीं महिलाओं के लिए भी सरकार द्वारा कई खास योजनाओं को लांच किया गया है जिससे महिलाओं को भी काफी आर्थिक मदद मिल रही है।
बजट भाषण में निर्मला सीतारमण द्वारा महिला सम्मान बजट पत्र के बारे में भी जानकारी दी गई है। कहा जा रहा है कि इस योजना के तहत महिलाओं को 7.5% की दर से गारंटीड रिटर्न दी जा रही है। इससे महिलाओं को भी काफी लाभ मिल रहा है। आइए जानते हैं इस योजना से जुड़ी कुछ खास बातें
वित्त मंत्री ने दी महिला सम्मान बजट पत्र की जानकारी
हाल ही में आम बजट की घोषणा के दौरान ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला सम्मान बजट पत्र की जानकारी दी है। कहा जा रहा है कि इसमें व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटी के नाम से योजना को खरीद सकता है जिसमें निदेशकों को 7.5% की दर से ब्याज दिया जाएगा। इस स्कीम में व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 2 लाख तक का निवेश कर सकता है। इस स्कीम के तहत 2025 तक निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम से महिलाओं को भी काफी लाभ मिलने वाला है।
एफडी से भी ज्यादा मिल रहा है ब्याज
जानकारी के अनुसार आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक की एफडी पर 7% की दर से ब्याज दिया जा रहा है। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के निवेशकों को 6.75% की दर से ब्याज दिया जा रहा है। ऐसे में यह योजना 7.5% के दर से ब्याज दे रही है जो एफडी से भी ज्यादा है।