Delhi: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा मजलिस पार्क से मौजपुर तक कॉरीडोर बनाने का काम किया जा रहा है। यह देश की एकलौती रिंग मेट्रो सर्विस होने वाली है जिस पर तेजी से काम चल रहा है और कहा जा रहा है कि इस साल के अंत तक इस कॉरिडोर का काम पूरा हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार 2024 में दिल्ली एनसीआर के लोगों को इस नए कॉरिडोर की सौगात मिल सकती है जिससे कई इलाकों में आना जाना काफी सुविधाजनक हो जाएगा। खास बात तो यह है कि यह दिल्ली मेट्रो का सबसे ज्यादा लंबाई वाला कॉरिडोर होने वाला है। साथ ही ये ट्रिपल डेकर मेट्रो ट्रेन भी होने वाली है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
जल्द पूरा होगा मजलिस पार्क से मौजपुर कॉरिडोर तक का काम
दिल्ली में रिंग मेट्रो सर्विस मजलिस पार्क से मौजपुर कॉरिडोर का काम तेजी से किया जा रहा है। यह कॉरिडोर 71.15 किमी लंबा होने वाला है जिससे दिल्ली को भी बेहतर कनेक्टिविटी मिल पाएगी। खास बात तो यह है कि यह सबसे ज्यादा लंबाई वाला कॉरिडोर होगा। रिंग रोड मेट्रो बस पहले से ही 36 स्टेशन मौजूद हैं और इस कॉरिडोर के बनने के बाद मजलिस पार्क से मौजपुर तक आठ स्टेशन बनाए जाने प्रस्तावित है। इस कॉरिडोर के शुरू होने से गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, बहादुरगढ़ और गाजियाबाद से आना-जाना काफी आसान हो जाएगा।
ट्रिपल डेकर होगी यह मेट्रो ट्रेन
इस कॉरिडोर की खास बात यह है कि इस पर ट्रिपल डेकर मेट्रो ट्रेन को चलाया जाएगा जिसमें नीचे सड़क पर एक फ्लाईओवर और उसके ऊपर मेट्रो चलेगी। इस कॉरिडोर का निर्माण फेस 4 के तहत किया जा रहा है लेकिन दिल्ली मेट्रो के फेज 4 का काम करीब ढाई साल की देरी से चल रहा है। कॉरिडोर निर्माण के लिए डीएमआरसी को 2500 पेड़ों की कटाई करनी है जिसकी मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। देरी के चलते अब लागत भी 15% बढ़ गई है अभी तक फेस 4 का 60% ही काम पूरा हो पाया है।