Delhi: पानीपत के इसराना खंड के कुराना गांव में श्री जगत गुरु ब्रह्मानंद गौशाला में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम मनोहर लाल खट्टर पहुंचे। इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कई बड़े ऐलान किए जिनकी अब खूब चर्चा हो रही है। इस दौरान सीएम ने कुराना गांव में 500 एकड़ में पहले जंगल की जमीन को लेकर भी कई ऐलान किए हैं।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस भूमि पर विकास योजनाओं को लाने की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि अब इस भूमि पर गांव के लिए सामुदायिक भवन बनाया जाएगा इतना ही नहीं इसके अलावा भी कई तरह की विकास योजनाएं गांव में आने वाली हैं। आइए जानते खबर को विस्तार से
कुराना गांव में बनाया जाएगा सामुदायिक भवन
500 एकड़ में फैले जंगल की जमीन पर अब सीएम ने कई विकास योजनाओं को लाने का ऐलान कर दिया है। गांव में सामुदायिक भवन भी बनाया जाएगा। वहीं सीएम को कुराना गांव की सड़कों की चौड़ाई 3 मीटर बताई गई जिसे अब बढ़ाकर 5 मीटर कर दिया जाएगा। गांव की पांच सड़कों के चौड़ीकरण का भी ऐलान किया गया है।
सीएम के मुताबिक इस गांव की आबादी 10000 से अधिक है इसलिए यह गांव महाग्राम में आता है इसलिए यहां सीवर लाइन भी बिछाई जाएंगी। गांव में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को भी स्थापित किया जाएगा जिससे गांव वासियों के भी कई दिक्कतें दूर होंगी। इसके अलावा सीएम ने प्रदेश के आम बजट में गौशाला का बजट बढ़ाने का भी ऐलान किया है।
गांव में स्थापित किया जाएगा गोसेवा एवं अनुसंधान केंद्र
सीएम ने गांव में गौ सेवा एवं अनुसंधान केंद्र खोलने का भी ऐलान किया है। फिलहाल यह अनुसंधान केंद्र सोनीपत में बनाया जा रहा है और इसी तर्ज पर अब कुराना गांव में भी अनुसंधान केंद्र खोला जाएगा। सीएम के सामने स्टेडियम बनाने की भी मांग रखी गई लेकिन सीएम ने कहा कि अभी गांव में कई व्यायामशाला एवं योगशाला हैं। जिसमें कई खेल खेले जा सकते हैं। हालांकि सीएम ने कहा है कि जल्द ही गांव में स्टेडियम भी बनाया जाएगा।