Delhi: देश में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए ही अलग-अलग जगहों पर हाईवे और एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। इस कड़ी में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे मील का पत्थर साबित हो रहा है। इस एक्सप्रेस-वे से देश की राजधानी दिल्ली और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को आपस में जोड़ा जा रहा है।
इस एक्सप्रेस वे का एक सेक्शन शुरू भी हो चुका है। खबर है कि आगरा को ग्वालियर से जोड़ने का काम भी चल रहा है। आगरा को ग्वालियर से जुड़ने के लिए नया ग्रीन एक्सप्रेस से बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे को अलग-अलग है एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा। जिसके बाद दिल्ली से ग्वालियर जाना भी काफी आसान हो जाएगा। यह जानते हैं
यूपी और एमपी को जोड़ने के लिए बनाया जाएगा ग्रीन एक्सप्रेसवे
सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ने का भी काम किया जा रहा है। इसी के चलते अब आगरा और ग्वालियर को भी बेहतर कनेक्टिविटी दी जा रही है। आगरा को ग्वालियर से जोड़ने के लिए अब एक ग्रीन एक्सप्रेस से बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे को कोटा में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा जिससे ग्वालियर जाना काफी आसान हो जाएगा।
इस एक्सप्रेस-वे से जुड़ने से दिल्ली से ग्वालियर का सफर भी काफी आसान होगा। अभी दिल्ली से ग्वालियर जाने के लिए 360 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है। जिसे तय करने में लगभग 6 से 7 घंटे का समय लगता है। लेकिन इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद मात्र 4 घंटे से भी कम समय में यह सफर तय किया जा सकेगा।
इसी साल से शुरू होगा काम
जानकारी के अनुसार इसी साल से इस ग्रीन एक्सप्रेसवे का काम शुरू कर दिया जाएगा और उम्मीद है कि आने वाले 2025 तक इस एक्सप्रेस वे का काम पूरा हो जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे को इटावा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस वे से भी जोड़ा जाएगा। आगरा ग्वालियर एक्सप्रेस वे की मरम्मत करने की खबर भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेस वे की मरम्मत की जाएगी जिस पर 200 करोड़ खर्च भी किए जाएंगे।