Delhi: फरीदाबाद में अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की कवायद शुरू हो चुकी है। दरअसल बीते वर्ष फरीदाबाद नगर निगम द्वारा 349 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का ब्योरा भेजा गया था जिसका सर्वे टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा किया गया था। लेकिन इसमें कुछ खामियां पाई गई थी जिसके बाद मात्र 43 कॉलोनियों को नियमित किया गया।
ऐसे में कहा जा रहा है कि बचे हुए 306 अवैध कॉलोनियों को भी अब नियमित करने की कवायद शुरू हो चुकी है। निगम आयुक्त द्वारा सर्वे एजेंसी का चयन करने के लिए समिति का गठन किया जाएगा। 2 एकड़ में बसी अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की कवायद चल रही है। आइए जानते हैं खबर का विस्तार से
306 कॉलोनियों को किया जाएगा नियमित
फरीदाबाद नगर निगम द्वारा 306 कॉलोनियों को नियमित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये कॉलोनी झाड़सेतली, नवादा, नीमका, दयालपुर, नंगला गुजरान, समेत कई अन्य गांवो के राजस्व क्षेत्र में आती हैं। कहा जा रहा है कि इनमें से 20 कॉलोनियों का ब्यौरा राज्य सरकार को भेजा जा चुका है।
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने 113 अवैध कॉलोनियों का ड्रोन सर्वे टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा भी करवाया था। जिसमें से 20 कॉलोनियों को नियमित करने के लिए सरकार ने भी मसौदा मांगा है। इन कालोनियों को नियमित करने के लिए आरडब्ल्यूए से भी प्रस्ताव मांगे जाने की खबर है। लंबे समय से स्थानीय लोगों द्वारा अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की मांग की जा रही है।
कॉलोनियों के नियमित होने के बाद देना होगा विकास शुल्क
कहा जा रहा है कि इन कॉलोनियों के नियमित होने के बाद यहां रहने वाले लोगों को विकास शुल्क भी देना होगा। हालांकि यह विकास शुल्क कितना होगा इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इन कालोनियों में अरावली क्षेत्र में बसी और सरकारी जमीन वाली कालोनियों को शामिल नहीं किया गया है। सर्वे में सामने आया है कि 112 कॉलोनी ऐसी हैं जो सरकारी जमीन पर कब्जे वाली है या अरावली क्षेत्र में हैं।