Delhi: नई दिल्ली नगरपालिका द्वारा नवयुग स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। एनडीएमसी के क्षेत्र में कुल 11 नवयुग स्कूल हैं। इन स्कूलों में दाखिले के लिए हमेशा से ही मारामारी रहती है। ऐसे में नवयुग स्कूलों में दाखिले के नियम भी समय-समय पर बदले जाते हैं।
अब हाल ही में खबर आ रही है कि नवयुग स्कूलों में दाखिले के लिए एक बार फिर से नियमों में बदलाव किया गया है। हालांकि छठी कक्षा में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही दाखिले लिए जाते हैं लेकिन अन्य कक्षाओं के लिए भी नियमों में कुछ बदलाव किया गया है। आइए जानते हैं
नवयुग स्कूलों में सिर्फ इतने बच्चों को मिलेगा दाखिला
दरअसल हाल ही में एनडीएमसी मुख्यालय में नवयुग स्कूल ऑफ एजुकेशन सोसायटी की बैठक हुई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। बताया जाता है कि नवयुग स्कूलों में दाखिले के लिए पहले आओ पहले पाओ की नीति को फॉलो किया जा रहा था जिसमें काफी गड़बड़ी हुई थी और अभिभावक सुबह से ही फॉर्म लेने की लाइन में लग जाते थे।
लेकिन अब नए फैसले के अनुसार नवयुग स्कूलों में निजी स्कूलों की तर्ज पर ड्रा और एनडीएमसी इलाके में 1 वर्ष से ज्यादा रहने वाले निवासियों को दाखिला देने का फैसला किया गया है। साथ ही घर से स्कूल की दूरी और भाई बहन पढ़ने जैसी बातों के अंक दिए जाएंगे। इसके बाद इन्हीं पॉइंट पर दाखिला भी दिया जाएगा। साथ ही शिक्षकों और विद्यार्थियों का अनुपात 1:40 से घटाकर 1:35 कर दिया है। अब एक कक्षा में सिर्फ 35 बच्चों को ही दाखिला मिलेगा।
सरोजिनी नगर नवयुग स्कूल में आए 700 आवेदन
बताया जा रहा है कि सरोजनी नगर नवयुग स्कूल में 105 सीटें हैं लेकिन इन 105 सीटों पर ही 700 आवेदन आ चुके हैं। 25 मार्च से इन आवेदनों को शुरू किया गया है और यह प्रक्रिया 5 अप्रैल तक चलने वाली है और इतने ही आवेदन और आने की उम्मीद जताई जा रही है। इसमें एनटीए के साथ मिलकर ही छठी कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया को शुरू किया गया है।