भारत को लगातार विकसित करने का काम किया जा रहा है। इसी के चलते भारत में कई बड़े विकास कार्य भी तेजी से चल रहे हैं। भारत के अलग-अलग हिस्सों में एयरपोर्ट बनाने का काम भी किया जा रहा है लेकिन खास बात यह है कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट भी भारत में ही बनाया जा रहा है। यह एयरपोर्ट भारत के विकास में चार चांद लगाएगा।
उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। इस एयरपोर्ट को को बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। ज्यूरिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इस एयरपोर्ट निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं हाल ही में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर क्रिस्टॉफ शनैलमैन ने इस एयरपोर्ट से जुड़ी कई अहम जानकारी साझा की हैं। आइए जानते हैं
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा ये एयरपोर्ट
हाल ही में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर क्रिस्टॉफ शनैलमैन ने जानकारी दी है कि इस एयरपोर्ट का बनाने का काम तेजी से चल रहा है। जानकारी के अनुसार इस एयरपोर्ट पर बिल्डिंग, रनवे और टर्मिनल अब आकार लेने लगे हैं और यह साइट भी किसी बड़े एयरपोर्ट की तरह दिखाई देने लगी है। आने वाले कुछ ही महीनों में अनेकों बिल्डिंग इस एयरपोर्ट पर तैयार हो जाएंगी।
बताया जा रहा है कि उसे एयरपोर्ट पर 300 मीटर लंबा और चौड़ा पैसेंजर टर्मिनल भी बनाया जाने वाला है। इसी के साथ रनवे की लंबाई 4000 मीटर तुम्हारी चौड़ाई 45 मीटर होगी। रनवे बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है। चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने जानकारी दी है कि रनवे पर कई बार लेयरिंग का काम भी किया जाएगा।
जानिए कब से शुरू होंगी उड़ाने
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पैसेंजर क्षमता एक करोड़ 20 लाख प्रति वर्ष बताई जा रही है। 3 चरणों में ही इस एयरपोर्ट का काम पूरा किया जाएगा। एयरपोर्ट पर कई मॉडर्न सुविधाएं भी मिलेंगी। करीब ढाई हजार कर्मचारी एयरपोर्ट बनाने का काम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि 2024 के आखिर में इस एयरपोर्ट से पहली उड़ान को शुरू कर दिया जाएगा और इससे पहले ही एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा।