Delhi: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम तेजी से किया जा रहा है। इसी एयरपोर्ट को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे के विकल्प के तौर पर विकसित किया जा रहा है। वहीं अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर भी लगातार कई बड़ी खबरें आती ही रहती हैं। बताया जा रहा है कि नोएडा हवाई अड्डे को एनसीआर के शहरों से बढ़िया कनेक्टिविटी दी जाएगी।
इसके लिए योजना को भी तैयार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने रैपिड बस ट्रांसिट सिस्टम पर काम करने का फैसला किया है। इस योजना के अनुसार अब एनसीआर के शहरों को एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी देने के लिए नॉनस्टॉप बसों को दौड़ाया जाएगा। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
नोएडा हवाई अड्डे से एनसीआर के शहरों को मिलेगी बढ़िया कनेक्टिविटी
नोएडा हवाई अड्डे से एनसीआर के शहरों जैसे गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम को बढ़िया कनेक्टिविटी देने का काम किया जा रहा है। इसके लिए अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने रैपिड ट्रांजिट सिस्टम पर काम करने का फैसला किया है। तेज रफ्तार बसों के साथ ही अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एनसीआर के शहरों से जोड़ा जाएगा।
इस समय इस तरह का सिस्टम कई दूसरे देशों में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इसलिए जानकारी के अनुसार आप इस परियोजना के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शहरों में इस परियोजना का अध्ययन किया जाएगा और उसके बाद ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। योजना पर काम करने के लिए एक सलाहकार को भी रखा जाने वाला है।
एक ही छत के नीचे सभी परिवहन सुविधा देने का लक्ष्य
दरअसल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड का लक्ष्य एक ही छत के नीचे सभी परिवहन सुविधा देने का है। रैपिड बस ट्रांसिट सिस्टम के साथ-साथ मेट्रो, पॉड टैक्सी जैसी सुविधाएं मुहैया कराने का काम भी चल रहा है। ज्यूरिक हवाई अड्डे की तर्ज पर ही नोएडा इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर भी काम किया जा रहा है क्योंकि ज्यूरिख एयरपोर्ट पर परिवहन की सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलती हैं।