Delhi: हरियाणा लगातार हर क्षेत्र में विकास का रहा है। स्वास्थ्य क्षेत्र के साथ-साथ शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में भी हरियाणा खूब नाम कमा रहा है। हरियाणा सरकार का दावा है कि उनका उद्देश्य प्रदेश के हर एक नागरिक को सुविधाएं मुहैया कराना है। हालांकि हरियाणा के फतेहाबाद जिले का एक ऐसा गांव है जहां आजादी के बाद अब तक रोडवेज बस नहीं पहुंच पाई थी।
लेकिन अब इस गांव में भी बस पहुंच ही चुकी है। हाल ही में नए सरपंच का चुनाव हुआ जिसके बाद अब नए सरपंच ने ही इस गांव में रोडवेज बस की सुविधा को मुहैया कराया है जिसके बाद गांव वालों ने भी बस के पहुंचने पर खूब जश्न मनाया। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी कुछ खास बातें
हरियाणा के इस गांव में आजादी के बाद पहली बार पहुंची बस
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के मताना गांव में आजादी के बाद से ही रोडवेज बस नहीं पहुंच पाई थी। इस गांव के लोगों को पैदल चलकर या अपने वाहनों से ही सफर करना पड़ता था जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी होती थी। लेकिन हाल ही में इस गांव में नए सरपंच का चुनाव हुआ और नए सरपंच ने ही गांव वालों का रोडवेज बस गांव तक पहुंचने का सपना पूरा कर दिया है। इस गांव में मिनी बस अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत अब गांव में भी आमजन को बस की सुविधा मिल पा रही है।
आमजन को होती थी खासी परेशानी
बताया जा रहा है कि हरियाणा को भी आजाद हुए 66 साल हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी हरियाणा जहां तेजी से विकास कर रहा है। वहीं इस गांव में बस की सुविधा भी मुहैया नहीं हो पाई थी जिसके कारण आमजन को काफी दूर चलकर बस या अन्य वाहनों की सुविधा मिलती थी। कॉलेज और स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा परेशानी होती थी। लेकिन अब इस परेशानी को कुछ हद तक दूर करने के प्रयास शुरू हो चुके हैं।