Delhi: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के एक सेक्शन को शुरू कर दिया गया है जिसके बाद दिल्ली से जयपुर जाना काफी आसान हो गया है। बहुत कम समय में अब दिल्ली से जयपुर का सफर आसानी से तय किया जा सकता है। इसी के साथ अब दिल्ली से जयपुर पहुंचना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार राजस्थान डिपो द्वारा दिल्ली से जयपुर जाने के लिए लग्जरी बस की सुविधा को शुरू किया है जो दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से होते हुए दिल्ली या जयपुर तक जाएगी। राजस्थान डिपो द्वारा दो लग्जरी बसों को शुरू किया गया है। आइए जानते हैं इस खबर से जुड़ी खास बातें
दिल्ली से जयपुर के लिए शुरू हुई लग्जरी बस सेवा
राजस्थान डिपो ने जयपुर से दिल्ली और दिल्ली से जयपुर के लिए दो लग्जरी बसों की सेवाओं को शुरू किया है। यह स्लीपर बसें यात्रियों को एक आरामदायक सफर का अनुभव देंगी जिसमें टोल टैक्स की झंझट से भी छुटकारा मिल जाएगा। इस बस में सफर करने के लिए दिल्ली से जयपुर के लिए यात्रियों को ₹790 प्रति व्यक्ति का खर्च देना होगा जिसके बाद वह आसानी से इस बस में बिना झंझट के आरामदायक सफर कर सकते हैं।
पहली बस सुबह 6:30 बजे जयपुर से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे होती हुई 11:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी और वापसी में शाम को 4:00 बजे चलकर रात 9:00 बजे तक जयपुर पहुंच जाएगी। दूसरी बस जयपुर से शाम 4:00 बजे चलेगी और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे होती हुई रात 9:00 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी और वापसी में यह बस अगले दिन सुबह 6:30 बजे दिल्ली से रवाना होकर 11:30 बजे जयपुर पहुंचेगी।
हरियाणा रोडवेज भी कर रहा है तैयारी
बताया जा रहा है कि अब राजस्थान डिपो के लग्जरी बस सुविधा शुरू करने के बाद हरियाणा रोडवेज भी लग्जरी बसों को चलाने की सुविधा शुरू करने पर काम कर रहा है। इसके लिए अभी विचार विमर्श किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि अब जल्द ही हरियाणा रोडवेज द्वारा भी गुरुग्राम से जयपुर के लिए वोल्वो बस की सेवा को शुरू कर दिया जाएगा।