Delhi: दिल्ली में अलग-अलग स्कीम के तहत फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा भी द्वारका सेक्टर 19बी के पास लग्जरी फ्लैट बनाए जा रहे हैं। तेजी से इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है और खबर है कि जल्द ही इस स्कीम के तहत लोगों को फ्लैट खरीदने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
खास बात तो यह है कि इन फ्लैट्स में सिर्फ लग्जरी फ्लैट्स ही बनाए जा रहे हैं जिसमें लोगों को पेंट हाउस खरीदने का भी मौका मिलने वाला है। इसी साल दिवाली के मौके पर इस प्रोजेक्ट पर काम पूरा हो सकता है जिसके बाद फलैट्स खरीदने के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए जाएंगे। आइए जानते हैं
द्वारका में बनाए जा रहे हैं लग्जरी फ्लैट्स
दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारका में लग्जरी फ्लैट्स बनाने का काम किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत कुल 1114 फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं। जिसमें 14 पेंट हाउस, 168 सुपर HIG, 932 HIG बनाए जा रहे हैं और खास बात तो यह है कि यह डीडीए का पहला ऐसा रिहायशी कंपलेक्स होगा जहां सिर्फ लग्जरी फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं।
11 रिहायशी टावरों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें से 7 टावरों में से प्रत्येक में दो पेंट हाउस भी बनाए जाने वाले हैं। फ्लैट्स में मिलने वाली सुविधाएं और आसपास में मिलने वाली सुविधाओं समेत लोकेशन को देखते हुए डीडीए द्वारा इस पर प्रीमियम चार्ज भी जोड़ा जा सकता है।
दिवाली तक पूरा हो सकता है काम
टाइम्स ऑफ इंडिया को मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस दिवाली तक इन फ्लैट्स को बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद घर खरीदने के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए जाएंगे हालांकि इन फ्लैट्स की कीमत क्या होगी यह अभी तक फाइनेंस डिपार्टमेंट द्वारा तय नहीं किया गया है। लेकिन जल्द ही इससे जुड़ी जानकारी भी जारी कर दी जाएगी।