Delhi: आज के समय में सरकार द्वारा परिवहन सुविधाओं को मजबूत करने का काम किया जा रहा है ताकि जिस सफर को करने में कभी 6 से 12 घंटे लगते थे उसे अब आधे से भी कम समय में तय किया जा सके। इसके लिए एक्सप्रेस वे हाईवे भी बनाए जा रहे हैं और अब दिल्ली से मेरठ के लिए रैपिड रेल का काम भी तेजी से किया जा रहा है।
दिल्ली और मेरठ के बीच रैपिड रेल के चलने से सफर बेहद आसान हो जाएगा और सफर को करने में लगने वाला समय भी काफी कम हो जाएगा। खबर है कि इस ट्रेन का जल्दी ही संचालन शुरू होने वाला है। आज हम आपको इस ट्रेन की खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं
इस महीने से शुरू होगा संचालन
दिल्ली और मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल का काम तेजी से किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले साहिबाबाद से दुहाई के बीच इस ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। इसी साल इस फेज पर रैपिड रेल का संचालन शुरू किया जाने वाला हैं। खबर है कि जून महीने में इस ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है।
साहिबाबाद से दुहाई के बीच का कोरिडोर 17 किलोमीटर लंबा है जिस पर 5 स्टेशन हैं। इस ट्रेन के शुरू हो जाने से आमजन को भी काफी लाभ मिलेगा। हालांकि दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड रेल को शुरू होने में 2025 तक का समय लगेगा। रैपिड रेल से यह सफर मात्र 45 मिनट में तय किया जा सकेगा।
जानिए इस ट्रेन की खासियत
रैपिड रेल बेहद ही खास बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन के दरवाजों में सेंसर लगा हुआ है जिससे किसी भी व्यक्ति के पास खड़ा होने से दरवाजे बंद नहीं होंगे या जब तक दरवाजे के बीच में कोई खड़ा है तब तक दरवाजे बंद नहीं होंगे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूरी ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। दिव्यांगजनों को भी रैपिड रेल में खास सुविधा दी जाएगी।