दिल्ली मेट्रो को लगातार अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो से यात्रियों का सफर करना भी काफी आसान हो गया है। इसी के चलते अब दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा बड़ा फैसला किया गया है जिसके तहत अब एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर दिल्ली मेट्रो की रफ्तार को बढ़ा दिया गया है।
कहा जा रहा है कि इस एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अब दिल्ली मेट्रो 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती हुई नजर आएगी जिससे बहुत ही कम समय में दिल्ली से दिल्ली एयरपोर्ट का सफर तय किया जा सकेगा। आइए जानते हैं इस खबर से जुड़ी कुछ खास बातें
दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर बढ़ाई गई स्पीड
दरअसल दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को हाई स्पीड मेट्रो कॉरीडोर के तौर पर विकसित किया गया है। इसी के चलते अब इस कॉरिडोर पर लगातार स्पीड बढ़ाने का काम किया जा रहा है। स्पीड बढ़ाने के लिए ट्रेक के उपकरणों में कुछ बदलाव भी किया गया जिसके लिए एक निजी एजेंसी को नियुक्त किया गया। इसी बुधवार से अब से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो दौड़ेगी।
खबर है कि अभी तक इस एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो चलाने की मंजूरी थी लेकिन इसके बावजूद भी 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही मेट्रो को चलाया जाता था। लेकिन अब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मात्र 17 से 18 मिनट में दिल्ली से नई दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 तक पहुंचा जा सकेगा।
120 किलोमीटर प्रति घंटा की जाएगी रफ्तार
कहा जा रहा है कि इस हाई स्पीड मेट्रो कॉरिडोर पर रफ्तार के साथ मेट्रो चलाने की योजना है इसलिए चरणबद्ध तरीके से ही इस कॉरिडोर पर मेट्रो की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा। 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार होने के बाद अब 110 किलोमीटर प्रति घंटा और इसके बाद 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो को चलाया जाएगा। 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार होने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट मात्र 15 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।