Delhi: नोएडा एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। अलग-अलग शहरों को बढ़िया कनेक्टिविटी देने के लिए ही नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण हो रहा है। साथ ही अब नोएडा एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंचने के लिए इस एयरपोर्ट को अलग-अलग हाईवे और एक्सप्रेस वे से भी जोड़ा जा रहा है।
खबर है कि समय नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेस वे से जोड़ने का काम किया जा रहा है। साथ ही कई मुख्य शहरों से भी नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने का काम चल रहा है जिसके लिए इंटरचेंज और हाईवे बनाए जा रहे हैं इसके लिए करोड़ों रुपए का बजट भी जारी कर दिया गया है। आइए जानते हैं
इन एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा नोएडा एयरपोर्ट
नोएडा हवाई अड्डे से अलग अलग शहरों को बढ़िया कनेक्टिविटी देने के लिए अब इस हवाई अड्डे को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेस वे से जोड़ने का काम चल रहा है। इस एक्सप्रेस-वे को फरीदाबाद बल्लभगढ़ बायपास लिंक, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा। नागरिक उड्डयन विभाग ने भी 122 करोड़ की अनुमानित लागत में से 99 करोड़ की राशि जारी कर दी है।
नोएडा एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे पर इंटरचेंज बनाया जाएगा और इंटरचेंज से एयरपोर्ट तक 8 लेन का 800 मीटर लंबा हाईवे बनाया जाएगा। इस हाईवे का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। 99 करोड़ की राशि जिला अधिकारी को सौंप दी गई है।
एनएचएआई ने भेजा संशोधित बजट प्रस्ताव
बताया जा रहा है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संशोधित बजट प्रस्ताव मांगा गया था। एनएचएआई द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे पर इंटरचेंज के निर्माण के लिए 145 करोड़ और 800 मीटर लंबा सर्विस रोड बनाने में 50 करोड़ की लागत आने का अनुमान बताया गया था जिसे अब राज्यपाल की स्वीकृति मिल चुकी है। अब जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम पूरा कर लिया जाएगा।