Delhi: हरियाणा रोडवेज परिवहन विभाग द्वारा धार्मिक स्थलों पर बस सुविधा देने का काम किया जा रहा है। अलग-अलग डिपो से धार्मिक स्थलों के लिए बस चलाई जा रही हैं। वहीं अब हरियाणा के हिसार के सबडिवीजन हांसी से खाटू श्याम के लिए सीधी बस सेवा को शुरू कर दिया गया है।
अब तक हांसी से खाटू श्याम के लिए कोई भी सीधी बस सेवा नहीं थी जिसके कारण श्रद्धालुओं को बाबा धाम जाने में काफी परेशानी होती थी लेकिन अब इस सीधी बस सेवा को शुरू कर दिया गया है जिससे श्रद्धालुओं को भी खाटू श्याम जाने में काफी आसानी होगी। आइए जानते हैं इस बस का रूट और किराया
यह होगा इस बस का किराया
4 मार्च से हांसी से खाटू श्याम के लिए सीधी बस सेवा को शुरू कर दिया गया है। यह बस भिवानी डिपो की बताई जा रही है जिसे तोशाम सब डिपो द्वारा चलाया जा रहा है। हांसी बस स्टैंड से ही सीधी बस सेवा का संचालन किया जाएगा। अब तक श्रद्धालुओं को खाटू श्याम जाने के लिए ट्रेन से सफर करना पड़ता था या किसी और जगह से बस लेनी पड़ती थी।
बताया जा रहा है कि रोजाना इस बस का संचालन किया जाने वाला है। इस बस का किराया एक तरफ से ₹295 प्रति यात्री होगा। श्रद्धालु भी अब रोडवेज के फैसले से काफी खुश हैं क्योंकि उन्हें खाटू श्याम पहुंचने में अब किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी।
इस रूट से होते हुए जाएगी ये बस
खाटू श्याम के लिए यह बस सुबह 11:00 बजे हांसी से चलेगी और 12:00 बजे तोशाम पहुंच जाएगी। इसके बाद बस 1:45 बजे लोहारू पहुंचेगी और 20 मिनट के ठहराव के बाद खाटू श्याम के लिए रवाना होगी और शाम 6:00 बजे खाटू श्याम पहुंच जाएगी। अगले दिन सुबह 5:00 बजे खाटू श्याम से यह बस हांसी के लिए रवाना होगी।