Delhi: दिल्ली एनसीआर में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और आमजन को जाम से राहत देने के लिए एक्सप्रेसवे, अंडरपास, फ्लाईओवर आदि का निर्माण किया जा रहा है। इसी के चलते द्वारका एक्सप्रेसवे पर भी लंबे समय से काम चल रहा है। खबर है कि एनएचएआई ने द्वारका एक्सप्रेसवे के बचे हुए काम को अब जल्द पूरा करने का लक्ष्य तय कर लिया है।
जिसके तहत अब खबर है कि जल्द ही द्वारका एक्सप्रेसवे पर वाहन फर्राटा भरते हुए नजर आएंगे। इस एक्सप्रेस वे के खुल जाने से आमजन को भी जाम से राहत मिलेगी और दिल्ली के कई इलाकों में पहुंचने में भी बहुत कम समय लगेगा। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से
अगले महीने खुल सकता है द्वारका एक्सप्रेसवे
द्वारका एक्सप्रेसवे पर तेजी से काम किया जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे को चार अलग-अलग पैकेज में बनाया जा रहा है जिसमें दो पैकेज दिल्ली में तो वहीं दो पैकेज गुरुग्राम में बन रहे हैं। दिल्ली में महिपालपुर और गुरुग्राम में खेड़कीदौला टोल से यह एक्सप्रेसवे जुड़ रहा है। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम वाले हिस्से पर 95% काम पूरा हो चुका है।
बचे हुए काम को भी एनएचएआई ने मार्च महीने के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। जिसके बाद अप्रैल महीने के आखिर में इस एक्सप्रेस-वे को खोला जा सकता है। इससे पहले इस एक्सप्रेस-वे पर लोड टेस्टिंग का काम भी किया जाएगा। हालांकि अप्रैल में यह एक्सप्रेस वे किस तारीख को खुलेगा यह अभी तय नहीं हो पाया है।
दिल्ली वालों को जाम से मिलेगी राहत
2019 में ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया था और इस प्रोजेक्ट का काम 9000 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। खबर के अनुसार दिल्ली जयपुर हाईवे पर दिल्ली गुरुग्राम सेक्शन में करीब 3 लाख से ज्यादा वाहन सफर करते हैं जिससे जाम की समस्या भी पैदा हो जाती है। लेकिन द्वारका एक्सप्रेसवे के खुल जाने से दिल्ली जयपुर हाईवे पर भी जाम नहीं लगेगा। इस एक्सप्रेस वे से द्वारका और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के बीच कनेक्टिविटी बढ़िया हो जाएगी।