Delhi: नोएडा में भी अब जल्दी ही इलेक्ट्रिक साइकिल दौड़ती हुई नजर आएंगी। इसके लिए इलेक्ट्रिक साइकिल योजना को शुरू किया जा रहा है जिस पर अब तेजी से काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने से नोएडा में भी इलेक्ट्रिक साइकिल दौड़ती हुई नजर आएंगी जिन्हें किराए पर लिया जा सकेगा।
इसके लिए साइकिल स्टैंड भी बना दिए गए हैं जिनकी साफ-सफाई और इन स्टैंड पर मूलभूत सुविधाओं को देने का काम किया जा रहा है। इसी के साथ इन सभी इलेक्ट्रिक साइकिल के लिए किराया और सिक्योरिटी मनी भी तय कर दी गई है। आइए जानते खबर को विस्तार से
नोएडा में दौड़ती नजर आएंगी इलेक्ट्रिक साइकिल
नोएडा में अगले महीने यानी अप्रैल से इलेक्ट्रिक साइकिल दौड़ती हुई नजर आएंगी। इलेक्ट्रिक साइकिल के स्टैंड पर साफ सफाई एवं मूलभूत सुविधाओं को देने का काम तेजी से चल रहा है। इस योजना को पूरा करने के लिए प्राधिकरण द्वारा टर्बन मोबिलिटी एलएलपी कंपनी का चयन किया गया है। जिसके तहत अब पहले चरण में 310 इलेक्ट्रिक साइकिल चलाई जाएंगी।
इस साइकिल की अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। साइकिल में फ्रंट और बैक साइड में रिफ्लेक्ट भी लगे हुए हैं। साथ ही साइकिल की सीट को ऊंचा या नीचा भी किया जा सकता है। सभी साइकिल जीपीएस सिस्टम से लैस बताई जा रही हैं और इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा।
जानिए क्या होगा ई साइकिल का किराया
जानकारी के मुताबिक 30 मिनट के लिए इस इलेक्ट्रिक साइकिल का किराया ₹15 बताया जा रहा है जिसके बाद एक रुपए प्रति मिनट का किराया लगेगा हालांकि यदि साइकिल जाम में फंस जाती है तो 50 पैसे प्रति मिनट का किराया लगेगा। इसी के साथ सिक्योरिटी मनी के तौर पर यूजर को ₹299 जमा कराने होंगे इसके लिए एक ऐप भी बनाया जा रहा है जिस पर डिजिटल माध्यम से ही भुगतान किया जाएगा। यदि आप की साइकिल की बैटरी खत्म हो जाती है तो प्राधिकरण की वैन दूसरी साइकिल लेकर यूजर के पास पहुंचेगी।