Delhi: लगातार मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सफर को आसान बनाने का काम किया जा रहा है और लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ाना भी दिया जा रहा है। इसी के चलते अब नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा बड़ा फैसला किया गया है जिसके तहत अब नोएडा मेट्रो के अलग-अलग स्टेशनों पर ई रिक्शा सुविधा मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक इसके लिए रूट मैप भी तैयार कर लिया गया है और जल्दी ही ई रिक्शा की सुविधाएं स्टेशनों पर मुहैया कराई जाएगी। एजेंसी के लिए भी कुछ नए नियम बनाए जाएंगे जिन्हें फॉलो करना एजेंसी के लिए अनिवार्य होगा। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इसका रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल भी जारी कर दिया है।
इन स्टेशनों पर मिलेगी ई रिक्शा की सुविधा
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एक्वा लाइन के 16 स्टेशनों पर अब जल्द ही ई रिक्शा की सुविधा को मुहैया कराया जाएगा। लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए ही इन स्टेशनों पर ई रिक्शा की सुविधा दी जाएगी। इस प्रोजेक्ट के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल भी जारी कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक हर स्टेशन पर 10 से 15 ई रिक्शा की सुविधा मिलेगी जिसका इस्तेमाल यात्री अपने घर या अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कर सकेंगे। ई रिक्शा की संख्या कितनी होगी और इसका रूट क्या होगा इसका निर्धारण एजेंसी द्वारा ही किया जाएगा। नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन पर भी अब यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल पाएगी।
एजेंसी को मानने होंगे यह नियम
कहा जा रहा है कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा ही एजेंसी को पार्किंग एवं चार्जिंग के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके लिए एजेंसी भी एनएमआरसी को भुगतान करने वाली है। इसी के साथ एजेंसी के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं जिसमें ई रिक्शा चालक के पास ड्रेस, लाइसेंस और आईडी कार्ड होना अनिवार्य है। यदि इसके बिना ई रिक्शा चालक पाए जाते हैं तो उन पर ₹200 का जुर्माना भी लगाया जाएगा।