Delhi: हरियाणा में अब नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने वाला है। हरियाणा सरकार का उद्देश्य भी प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार करना एवं हर बच्चे को पढ़ाई के अवसर उपलब्ध कराना है। कहा जा रहा है कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अब शिक्षा विभाग द्वारा भी कमर कस ली गई है। हरियाणा में अब जीरो ड्रॉपआउट योजना को चलाया जाएगा।
खबर है कि इस योजना के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ग्राम पंचायतों पंचायत सदस्यों शहरी इलाकों में शहरी स्थानीय निकाय विभाग और नगर निगम की मदद ली जाएगी। कहा जा रहा है कि जो भी ग्राम पंचायत इस लक्ष्य को हासिल करेगी उसे सम्मानित भी किया जाने वाला है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
हरियाणा में शुरू होगी जीरो ड्रॉपआउट योजना
हरियाणा में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने वाला है। इसके लिए अब शिक्षा विभाग भी हर बच्चे को पढ़ाई के अवसर मुहैया कराने का प्रयास कर रहा है। कहा जा रहा है कि ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के सभी बच्चों को पढ़ाई के अवसर मुहैया कराने के लिए खास योजना शुरू की जाएगी जिसे जीरो ड्रॉपआउट योजना का नाम दिया गया है। इस योजना को 1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलाया जाएगा।
इस अभियान के तहत सभी स्कूलों के एसएमसी, माता-पिता, ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत के सदस्यों को योजना से अवगत कराया जाएगा। इस योजना के तहत उन सभी बच्चों को स्कूलों में पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा जो किसी कारणवश स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। इस योजना से अब सभी बच्चों को पढ़ाई के समान अवसर भी मिल सकेंगे।
ग्राम पंचायतों को भी किया जाएगा सम्मानित
कहा जा रहा है कि शिक्षा विभाग द्वारा सबसे पहले ग्रामीण इलाकों में ही बच्चों को स्कूल लाने के लक्ष्य को हासिल करने पर काम किया जाएगा। इसके बाद शहरी इलाकों के लिए रणनीति को तैयार किया जाएगा। इस योजना के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए रिटायर्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी मदद ली जाएगी। साथ ही कहा जा रहा है कि जो भी ग्राम पंचायत जीरो ड्रॉपआउट योजना के लक्ष्य को हासिल करेगी उसे शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।