Delhi: देश में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। अलग-अलग रूट पर इलेक्ट्रिक बसों की सेवाओं को शुरू किया जा रहा है। अब खबर है कि दिल्ली के कई अलग-अलग शहरों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा को शुरू कर दिया गया है। जिसकी टिकट भी काफी आसानी से बुक कराई जा सकती हैं।
दिल्ली से जयपुर, चंडीगढ़ और देहरादून के लिए इलेक्ट्रिक बसों की सेवा को शुरू किया गया है। बीते सोमवार कश्मीरी गेट से ही इन बसों को हरी झंडी दिखाकर अलग-अलग शहरों के लिए रवाना किया गया है। कहा जा रहा है कि यह काफी प्रीमियम बसे हैं जिसमें यात्री भी आसानी से सफर कर सकते हैं। आइए जानते हैं
दिल्ली से अलग अलग शहरों के लिए शुरू हुई इलेक्ट्रिक बस सेवा
दरअसल दिल्ली सरकार द्वारा अंतरराज्यीय बस सेवा को शुरू करने के लिए नई नीति को तैयार किया गया है जिसके तहत अब सीएनजी बसें सिर्फ 200 किलोमीटर के दायरे के अंदर ही चलाई जा रही हैं। इससे ज्यादा दूरी के लिए अब बीएस 6 या इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जा रहा है। इसलिए अब दिल्ली से जयपुर, चंडीगढ़ और देहरादून के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा को शुरू किया गया है।
जानकारी के अनुसार पहले चरण में करीब 50 बसों को चलाया जाएगा। इसके बाद ही शिमला, लखनऊ और अमृतसर जैसे 500 किलोमीटर से दूरी वाले शहरों के लिए भी इलेक्ट्रिक पर सेवा को शुरू किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इन बसों में सुविधाएं काफी प्रीमियम हैं जिससे लंबी दूरी का सफर तय करने में यात्रियों को भी आसानी होगी।
आसानी से बुक करा सकते हैं टिकट
खास बात यह है कि इन बसों के लिए अब आसानी से टिकट को बुक कराया जा सकता है। इन बसों की टिकट एप या ट्रैवल एजेंट के माध्यम से खरीदी जा सकती है। बताया जा रहा है कि अब दिल्ली परिवहन निगम द्वारा डीटीसी की पुरानी बसों को हटाने का काम किया जा रहा है। नई इलेक्ट्रिक बसों के शामिल होने पर पुरानी बसों को हटाया जा रहा है।