Delhi: हरियाणा बिजली विभाग द्वारा इस समय बिजली बिल भरवाने को लेकर सख्ती बरती जा रही है। बिजली विभाग का प्रयास है कि समय पर सभी बिल पूरे किए जा सके ताकि आगे चलकर बिजली उपभोक्ताओं को भी बेहतर बिजली सुविधाएं दी जा सके। हालांकि कुछ ऐसे भी उपभोक्ता हैं जिन्होंने लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है।
इसी के चलते अब बिजली विभाग भी ऐसे उपभोक्ताओं पर सख्त कार्यवाही कर रहा है जिन्होंने अब तक बिल नहीं भरे हैं। इसी कड़ी में बिजली विभाग ने रेवाड़ी तहसील पर भी सख्त कार्यवाही की है। बिजली बिल नहीं भरने के कारण रेवाड़ी तहसील का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। आइए जानते हैं
रेवाड़ी तहसील का काटा गया बिजली कनेक्शन
हरियाणा बिजली विभाग द्वारा इस समय रेवाड़ी तहसील पर सख्त कार्यवाही की गई है। बताया जा रहा है कि रेवाड़ी तहसील द्वारा लंबे समय से बिजली का बिल नहीं भरा गया है जिसके कारण ही अब बिजली विभाग ने सख्त रुख अपनाया है और रेवाड़ी तहसील के बिजली कनेक्शन को काट दिया गया है। बिजली कनेक्शन कट जाने से रेवाड़ी तहसील को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रजिस्ट्री का काम भी पूरी तरह से ठप हो गया है। इतना ही नहीं आमजन को भी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वह रेवाड़ी तहसील में अपना काम कराने के लिए आ रहे हैं लेकिन बिजली नहीं होने के कारण उनके काम में भी बाधा आ रही है। बिजली बिल नहीं भरने के कारण ही यह सख्त फैसला बिजली विभाग की ओर से लिया गया है।
सवा लाख रुपए का बिल है पेंडिंग
बिजली विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि रेवाड़ी तहसील के पास सवा लाख रुपए का बिल पेंडिंग है। इसके लिए 15 दिन पहले रेवाड़ी तहसील को नोटिस भेजा गया था लेकिन इस पर भी रेवाड़ी तहसील ने कोई जवाब नहीं दिया था जिसके बाद मजबूरी में बिजली विभाग को बिजली कनेक्शन काटने जैसा फैसला लेना पड़ा।