Delhi: हरियाणा सरकार द्वारा 2023-24 का बजट जारी कर दिया गया है। बजट की घोषणाओं के क्रियान्वयन की रूपरेखा को तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कई अहम दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। इस बैठक में सीएम के साथ कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे।
इस बैठक के दौरान ही पीएम कुसुम योजना के तहत हरियाणा में 70 हजार सोलर ट्यूबवेल लगाने के लक्ष्य के बारे में भी चर्चा की गई। इसके लिए किसानों को भी सोलर पंप लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा तथा उन्हें वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा भी कई घोषणाओं को पूरा करने के लिए सीएम में दिशा निर्देश जारी किए हैं।
वरिष्ठ नागरिकों को आयु में मिली छूट होगी लागू
दरअसल हरियाणा रोडवेज द्वारा बसों में सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को टिकट में 50% की छूट दी जाती है। इसके लिए वरिष्ठ नागरिकों की आयु 65 वर्ष निर्धारित की गई थी लेकिन अब इस आयु सीमा को घटाकर 60 वर्ष कर दिया गया है 1 अप्रैल 2023 से इस नियम को लागू भी कर दिया जाएगा। इसी के साथ हरियाणा के सभी जिलों में ईटिकटिंग प्रणाली को भी लागू किया जाएगा।
इसी के साथ सीएम ने बताया कि प्रदेश में अपशिष्ट जल को शुद्ध करने और उसे दोबारा से उपयोग में लाने की परियोजना पर भी काम किया जा रहा है। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पावर प्लांट में भी ट्रीटेड वेस्ट वाटर का उपयोग करने के लिए प्लान बनाए जाएं। इसी साल 100 किलोमीटर की सीवर पाइप लाइन बिछाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। इस पर भी सीएम ने काम करने के निर्देश जारी किए हैं।
हर गांव में पहुंचाई जा रही है बिजली
सीएम ने जानकारी दी कि म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत 5694 गांवो को बिजली दी जा रही है। सीएम ने कहा कि शेष बचे गांवों को भी अब जल्द ही बिजली देने का काम किया जाएगा। यमुनानगर में इसके लिए 800 मेगावाट का पावर प्लांट भी लगाने की प्रक्रिया पर तेजी से काम चल रहा है। इसी वर्ष में पावर प्लांट का काम भी शुरू हो जाएगा।