Delhi: हरियाणा में कृषि क्षेत्र में विकास करने की अलग-अलग योजनाओं पर काम किया जा रहा है। हाल ही में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि मेले का आयोजन किया गया और इसका समापन बीते रविवार को हुआ जिसमें सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी शिरकत की।
सीएम मनोहर लाल ने अपने भाषण के दौरान कृषि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। सीएम ने जानकारी दी कि हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही कार्गो विमानों को शुरू किया जाएगा और साथ ही हरियाणा में उगी फल और सब्जियों को अरब देशों में भेजा जाएगा। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
हिसार से जल्द शुरू किए जाएंगे कार्गो विमान
कृषि मेले के समापन के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने भाषण में कहा कि कृषि क्षेत्र में लगातार नई नई योजनाओं को चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के मुताबिक सरकार का सपना है कि कृषि आय में बढ़ोतरी की जाए। सीएम ने जानकारी दी कि इसके लिए ही एक्सपोर्ट काउंसिल को भी बनाया गया है।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट से पैसेंजर उड़ानों की शुरुआत जब होगी तब होगी लेकिन उससे पहले कार्गो विमानों की शुरुआत की जाएगी। जिससे हरियाणा में उगी फल और सब्जियों को अरब देशों में भेजा जाएगा। क्योंकि वहां फल और सब्जियां नहीं उगती हैं। इससे किसानों को भी काफी लाभ मिलेगा। सभी अलग-अलग खेतों और जगहों से टेंपो और ट्रकों में भरकर फल और सब्जियां हिसार एयरपोर्ट आएंगे और यहां स्टिकर लगाकर उन्हें अरब देशों में भेजा जाएगा।
पानी बचाने के लिए भी किया प्रेरित
अपने भाषण के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किसानों को पानी बचाने के लिए भी प्रेरित किया। सीएम ने कहा कि माइक्रो इरिगेशन का इस्तेमाल कर पानी का संरक्षण किया जा सकता है। माइक्रो इरिगेशन पर इसलिए ही सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है ताकि जल संरक्षण किया जा सके। इस दौरान ही किसानों को नई तकनीक से खेती करने के लिए भी कहा गया।