Delhi: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा संस्थागत भूखंडों की योजना को लॉन्च कर दिया गया है जिसके तहत अब 22 भूखंडों को शामिल किया गया है। जिनकी नीलामी की जाएगी। इन भूखंडों की नीलामी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु महेश्वरी ने सभी तरह की संपत्तियों के लिए स्कीम लाने के निर्देश जारी किए थे।
जिसके बाद ही इन 22 भूखंडों को भी इस स्कीम के तहत शामिल किया गया है। कहा जा रहा है कि इन 22 भूखंडों की नीलामी के बाद भूखंड मालिकों द्वारा हॉस्पिटल और शिक्षण संस्थान बनाए जाएंगे जिससे कई युवाओं को भी रोजगार मिल पाएगा। प्राधिकरण को भी इससे काफी अच्छी आमदनी होगी।
करोड़ों के निवेश से युवाओं को मिलेगा रोजगार
बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 22 भूखंडों की नीलामी की जाएगी। जिसके लिए स्कीम लांच कर दी गई है। इसके तहत इन जमीनों पर हॉस्पिटल और शिक्षण संस्थान जैसे निर्माण किए जाएंगे। खबर है कि इन जमीनों पर 10000 करोड़ तक का निवेश हो सकता है।
जिससे प्राधिकरण को भी 1200 करोड़ का लाभ होने की बात कही जा रही है। सीईओ का कहना है कि ग्रेटर नोएडा के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान है इसी कारण से यहां शिक्षण संस्थान एवं हॉस्पिटल बनाए जाएंगे। इससे करीब 5000 युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
जानिए इस नीलामी से जुड़े कुछ अहम तिथियां
बताया जा रहा है कि इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया को 21 मार्च से शुरू कर दिया गया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 अप्रैल बताई जा रही है। इसी के साथ पंजीकरण की फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल है। सभी दस्तावेजों को जमा कराने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल बताई जा रही है। नीलामी के माध्यम से ही इन भूखंडों को बेचा जाएगा।