Delhi: हरियाणा में 2023-24 का आम बजट पेश कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि इस बार सरकार ने आम जनता को मद्देनजर रखते हुए ही इस आम बजट को पेश किया है। जिसमें कृषि के साथ-साथ उद्योगों को भी काफी लाभ मिलने वाला है। बजट में कई अहम परियोजनाओं की भी शुरुआत की गई है।
खबर है कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा प्रदेश वासियों को व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना के साथ दीनदयाल उपाध्याय परिवार सुरक्षा योजना की सौगात दी गई है। सीएम का कहना है कि मुश्किल समय में यह सौगात प्रदेशवासियों के काम आएंगी। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
मुख्यमंत्री ने 2 नई परियोजनाओं की दी सौगात
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना के साथ-साथ दीनदयाल उपाध्याय परिवार सुरक्षा योजना की सौगात प्रदेशवासियों को दी है। मुख्यमंत्री का कहना है कि कभी-कभी काम करते वक्त कुछ आकस्मिक घटनाएं हो जाती हैं ऐसे में यह योजनाएं मुश्किल समय में काम आ सकेंगी।
मुख्यमंत्री के मुताबिक इन 2 परियोजनाओं से व्यापारियों और अंत्योदय परिवारों को लाभ मिलने वाला है। जानकारी के अनुसार व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना को क्षतिपूर्ति योजना और दीनदयाल उपाध्याय परिवार सुरक्षा योजना को दयालु योजना के नाम से जाना जाएगा। 1 अप्रैल 2023 से इन योजनाओं का लाभ आमजन को मिलना भी शुरू हो जाएगा।
योजनाओं को जल्द लागू करने के दिए दिशा निर्देश
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आम बजट के दौरान लागू हुई योजना को जल्द से जल्द लागू कराने के लिए अफसरों को दिशा निर्देश जारी कर चुके हैं। इस बार 1 लाख 83 हजार 950 रूपये का बजट पेश किया गया है। सीएम का कहना है कि यह बजट 1 साल के लिए होता है इसलिए बजट में जिन भी परियोजना की घोषणा की गई है उन्हें प्रदेश में जल्द से जल्द लागू कराया जाएगा।