Delhi: हरियाणा में स्वास्थ्य शिक्षा के अलावा भी अलग-अलग क्षेत्र में विकास करने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। हाल ही में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से भी मुलाकात की। दिल्ली में हरियाणा भवन में दोनों की मुलाकात हुई। लगभग 30 मिनट तक दोनों ने अलग-अलग विषय पर चर्चा की।
बताया जा रहा है कि टोनी ब्लेयर ने हरियाणा सरकार के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में विस्तार करने हेतु काम करने की इच्छा भी जाहिर की है। इसी के साथ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भी प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में पूर्व ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर को जानकारी दी। वहीं बल्लभगढ़ को भी तीन बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी गई है। आइए जानते खबर को विस्तार से
हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं में किया जा रहा विस्तार
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में पूर्व ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर के साथ मुलाकात की और टोनी ब्लेयर ने हरियाणा सरकार के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने की इच्छा भी जाहिर की। इस दौरान ही सीएम ने जानकारी दी कि हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए काम किया जा रहा है और इसके लिए आयुष्मान भारत योजना एवं चिरायु हरियाणा योजनाओं को भी शुरू किया गया है।
सीएम के मुताबिक सरकार द्वारा हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज और एक नर्सिंग कॉलेज भी खोला जा रहा है ताकि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी भी पूरी हो सके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं का भी विस्तार किया जा सके। इस दौरान सीएम ने टोनी ब्लेयर को परिवार पहचान पत्र की विशेषताओं से भी अवगत कराया।
बल्लभगढ़ को भी मिली तीन परियोजनाओं की सौगात
इस दिन ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बल्लभगढ़ को तीन परियोजनाओं की सौगात दी। जिसमें बल्लभगढ़ के उपमंडल स्तरीय लघु सचिवालय, सुषमा स्वराज राजकीय कन्या महाविद्यालय और 300 साल पुराने ऐतिहासिक स्मारक रानी की छतरी का निर्माण एवं जीर्णोद्धार शामिल है। इस पर सरकार द्वारा 22 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।