Delhi: हरियाणा में आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए आम बजट पेश कर दिया गया है। ऐसे में अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी लगातार बैठक कर रहे हैं और आम बजट में हुई घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर रहे हैं। सीएम का कहना है कि महामारी के दौरान कई घोषणाओं को लागू करने में बाधा आई।
लेकिन अब आम बजट में हुई घोषणाओं को जल्द से जल्द लागू करने का काम किया जाएगा। इसी के साथ सीएम ने जानकारी दी है कि हरियाणा के 3 जिलों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल भी बनाए जाएंगे और मजदूरों के बच्चों के लिए क्रैच सेंटर भी शुरू किए जाएंगे। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
कामकाजी महिलाओं के लिए बनेंगे हॉस्टल
हाल ही में बजट में हुई घोषणाओं को जल्द से जल्द लागू करने के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बैठक की जिसमें कई मंत्री और प्रशासनिक सचिव मौजूद थे। इस दौरान ही सीएम मनोहर लाल ने जानकारी दी कि फरीदाबाद, पंचकूला और गुरुग्राम में कामकाजी महिलाओं के लिए अब हॉस्टल निर्माण किया जाएगा।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो भी औपचारिकताएं हैं उन्हें इसी महीने में पूरा किया जाए और अप्रैल महीने से इस पर काम शुरू होना चाहिए। इसी के साथ औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के बच्चों के लिए क्रैच सेंटर चलाने का भी काम तेजी से किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में खोले जाएंगे स्कूल
ग्रामीण क्षेत्रों में 4000 प्ले स्कूल खोलने की प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश सीएम द्वारा जारी किए गए हैं। इसी के साथ सीएम ने कहा है कि अमृत वन योजना के तहत प्रदेश में जगह-जगह छायादार पौधे भी लगाए जाएंगे जिससे पर्यावरण संरक्षण भी हो सके। गुरुग्राम के अरावली क्षेत्र में बनने वाली जंगल सफारी की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाएगी।