Delhi: देश में जल्द ही होली का त्यौहार मनाया जाने वाला है इसके लिए लोग भी अपनी तैयारियां कर रहे हैं। कुछ लोग कामकाज और नौकरी के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मेरठ आ जाते हैं और होली के मौके पर अपने घर भी जाते हैं। होली के मौके पर कई लोग अपने घर जाते हैं इसी कारण से बसों में भी काफी भीड़ हो जाती है और ट्रेनों की टिकट भी नहीं मिल पाती।
इसी को लेकर अब मेरठ में बसों के संचालन का विशेष इंतजाम किया गया है। जिससे मेरठ से अपने-अपने घर जाने वालों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। बताया जा रहा है कि मेरठ से दूसरे शहरों में जाने के लिए हर 25 मिनट में बस की सुविधा मिलेगी जिससे होली के मौके पर लोग आसानी से अपने घर पहुंच सकेंगे। आइए जानते हैं
मेरठ में विशेष रूप से किया जाएगा बसों का संचालन
होली के मौके पर कई लोग अपने अपने घर जाते हैं लेकिन ज्यादा भीड़ होने के कारण लोगों को ट्रेन एवं बस में जगह ही नहीं मिल पाती है। इसके लिए मेरठ प्रशासन द्वारा अहम फैसला किया गया है और मेरठ में अब हर 25 मिनट में बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिससे यात्री भी आसानी से अपने घरों पर जा सके।
बताया जा रहा है कि इस बार 140 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। यह बसें दिल्ली, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, आगरा और मुरादाबाद के लिए चलाई जाने वाली हैं। मेरठ के आरएम केके शर्मा ने जानकारी दी है कि कुछ बसें रूट पूरा करने के बाद स्टॉप पर खड़ी हो जाती हैं लेकिन अब इन बसों का भी संचालन किया जाएगा।
अधिकारियों द्वारा की जाएगी मॉनिटरिंग
कहा जा रहा है कि प्रशासन यह भी सुनिश्चित करेगा कि महिला डिवीजन से संबंधित सभी बस स्टैंड पर पर्याप्त मात्रा में बसे उपलब्ध हों। इसके लिए प्रशासन द्वारा मॉनिटरिंग भी की जाने वाली है। जानकारी के अनुसार कुछ यात्री रास्ते में खड़े होकर बस का इंतजार करते हैं लेकिन चालक उन्हें बस में नहीं बिठाते हैं इसके लिए भी अब चालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जो भी यात्री रास्ते में मिलेगा उन्हें भी गंतव्य तक पहुंचाना पड़ेगा।