Delhi: देश में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए भी अलग अलग प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के चलते अब देश में जेवर हवाई अड्डा भी बनाए जाने वाला है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का काम भी तेजी से किया जा रहा है। दिल्ली इंटरनेशनल हवाई अड्डे के विकल्प के तौर पर ही जेवर हवाई अड्डे को बनाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह एयरपोर्ट एशिया पेसिफिक ट्रांसलेट हब बनने जा रहा है जिसका काम चार चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले जेवर हवाई अड्डे पर 2 रनवे बनने वाले थे लेकिन अब जेवर हवाई अड्डे पर पांच रनवे का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा भी जेवर हवाई अड्डे पर यात्रियों को कई बढ़िया सुविधाएं भी मिलेंगी।
अलग-अलग चरणों में किया जा रहा है निर्माण
रिपोर्ट के मुताबिक जेवर हवाई अड्डे का निर्माण कार्य 4 चरणों में पूरा किया जाएगा। जानकारी के अनुसार अभी जेवर हवाई अड्डे पर दूसरे चरण का काम चल रहा है जो लगभग 2024 तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद ही तीसरे रनवे का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। तीसरे चरण के लिए भी 1335 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।
चौथी और पांचवे चरण के लिए भी 2053 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा लेकिन पहले चरणों का काम पूरा होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कहा जा रहा है कि जेवर इंटरनेशनल हवाई अड्डे से कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी होकर गुजरने वाली हैं। साथ ही अन्य राज्यों के साथ-साथ हरियाणा को भी इस हवाई अड्डे से काफी लाभ मिलेगा।
एयरपोर्ट पर मिलेंगी हाई क्लास सुविधाएं
कहा जा रहा है कि जेवर हवाई अड्डे पर यात्रियों को हाईक्लास सुविधाएं दी जाएंगी। इस एयरपोर्ट को पीपीपी के तहत ही बनाया जा रहा है। साथ ही 1 साल में इस एयरपोर्ट से 7 करोड़ से भी ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे। पहले चरण के तहत 1 करोड़ 20 लाख यात्रियों की क्षमता के अनुसार एयरपोर्ट को बनाया जा रहा है। जब 1 साल में एयरपोर्ट इस आंकड़े को छू लेगा तभी आगे के चरणों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।