Delhi: भारतीय रेलवे द्वारा लगातार स्टेशनों को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है और जिस भी स्टेशन में जो कमी है उसे दूर करने का काम किया जा रहा है ताकि रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसी कड़ी में अब अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर भी काम शुरू होने वाला है।
दरअसल अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 का विस्तार किया जाएगा। इस प्लेटफार्म की लंबाई काफी कम है जिस पर लंबी ट्रेन खड़ी नहीं हो पाती हैं और कुछ डिब्बे पटरी पर ही रह जाते हैं जिससे यात्रियों को काफी परेशानी आती है। इसी कारण से प्लेटफार्म नंबर एक का विस्तार किया जाएगा। आइए जानते खबर को विस्तार से
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 का होगा विस्तार
खबर आ रही है कि यात्रियों को सुविधा देने के लिए अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 का विस्तार किया जाएगा। अभी इस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सिर्फ 18 कोच वाली ट्रेन ही पूरी खड़ी हो पाती है यदि 22 या 24 कोच वाली ट्रेन खड़ी होती है तो उसके कई डिब्बे प्लेटफार्म से बाहर पटरियों पर ही खड़े रहते हैं जिससे यात्रियों को परेशानी आती हैं। इसलिए अब प्लेटफॉर्म 1 के विस्तार का फैसला लिया गया है। जल्द ही इसका स्वरूप तैयार किया जाएगा और इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
यात्रियों को होती है काफी परेशानी
बताया जाता है कि इस समय प्लेटफार्म नंबर एक पर आने वाली लंबी ट्रेनों के पटरी पर खड़े होने के कारण यात्रियों को परेशानी होती है। 22 या 24 कोच वाली यदि कोई ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर आती है तो उसके पीछे के कुछ डिब्बे पटरियों पर ही खड़े रहते हैं। जिससे यात्रियों को रेल लाइन पर जाकर कोच में चढ़ना पड़ता है। ऐसे में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी आती है और जान जाने का खतरा भी बना रहता है। इसी कारण से अब प्लेटफार्म नंबर 1 के विस्तार का फैसला किया गया है।