Delhi: भारत के अलग-अलग शहरों में मेट्रो ट्रेन चलाने का काम किया जा रहा है ताकि सड़कों पर ट्रैफिक दबाव को कम किया जा सके। इसी के चलते अब पंजाब और हरियाणा की ट्राईसिटी चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में भी जल्द ही मेट्रो दौड़ती हुई नजर आएगी। बीते गुरुवार ही हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के प्रशासकों और सरकार के बीच बैठक हुई।
इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हुए। इन तीनों ही शहरों में ट्रैफिक समस्या से राहत पाने के लिए ही रेल इंडिया तकनीक और आर्थिक सेवा ने एक कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान तैयार किया है जिसके बारे में इस बैठक में चर्चा की गई। जल्द ही अब तीनों शहरों में मेट्रो भी चलाई जाएगी। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
ट्राईसिटी में दौड़ती नजर आएगी मेट्रो
दरअसल राइट्स ने तीनों शहरों में जाम से निजात पाने के लिए कई जगहों पर फ्लाईओवर, अंडरपास, कई किलोमीटर साइकिल ट्रैक, बस स्टैंड और मेट्रो चलाने की रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसे हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ ने सैद्धांतिक मंजूरी भी दे दी है। अब इन तीनों ही शहरों में दो चरणों में मेट्रो चलाने का काम पूरा किया जाएगा। हरियाणा के सीएम ने भी विधानसभा, एयरपोर्ट, पंजाब हरियाणा सचिवालय, हाई कोर्ट जैसे इलाकों में सबसे पहले मेट्रो सुविधा शुरू करने के लिए सुझाव दिए।
सीएम मनोहर लाल ने इस बैठक में कहा कि सबसे पहले चंडीगढ़ और जीरकपुर से कालका पिंजौर तक मेट्रो को चलाया जाना चाहिए। इस प्रोजेक्ट का कुल प्रस्तावित खर्च 7680 करोड़ बताया जा रहा है लेकिन राइट्स के भी इसे लेकर कुछ सुझाव है जिसके बाद यह राशि 10570 करोड़ तक पहुंच सकती है।
सबसे पहले यहां शुरू होगा मेट्रो का संचालन
राइट्स द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले सेक्टर 26 की ग्रेन मार्केट से पंचकूला आईएसबीटी तक मेट्रो का संचालन शुरू किया जाएगा। यह ट्रैक करीब 18 किलोमीटर लंबा बताया जा रहा है। इसके बाद सेक्टर 43 आईएसबीटी से जीरकपुर के बीच मेट्रो संचालन शुरू होगा। पंजाब सरकार भी जल्द ही इस पर अपने सुझाव भेजेगी और 15 दिन के अंदर ही यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भी भेज दिया जाएगा।