Delhi: दिल्ली का आम बजट इस बार बेहद खास होने वाला है जानकारी के अनुसार दिल्ली का आम बजट इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर केंद्रित होगा जिसके माध्यम से प्रदेश में ना सिर्फ सड़कों की हालत को सुधारा जाएगा बल्कि परिवहन सुविधाओं को भी मजबूत करने का काम किया जाएगा। इसी के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को भी प्रदेश में बढ़ावा दिया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि इस बार दिल्ली सरकार मोहल्ला क्लीनिक स्कीम की तर्ज पर ही मोहल्ला बस स्कीम को भी शुरू कर सकती है जिससे लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए अलग स्पेशल बसों को भी चलाया जाएगा आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
दिल्ली में शुरू होगी मोहल्ला बस स्कीम
दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर ही मोहल्ला बस स्कीम को शुरू किया जा सकता है। आम बजट में इस बार इसे स्कीम की घोषणा की जा सकती है लेकिन अगले साल इसे लागू किए जाने की बात सामने आई है। जिस तरह से मोहल्ला क्लीनिक में घर के पास ही लोगों को इलाज की सुविधा मिल रही है वैसे ही मोहल्ला बस स्कीम के तहत बसों की सुविधा भी मिलेगी।
मोहल्ला बस स्कीम के तहत छोटे साइज की बसों को चलाया जाएगा जो रिहायशी कॉलोनियों और आसपास के इलाकों में आमजन को सुविधा मुहैया कराएंगी। ऐसे लोगों को भी काफी आसानी होगी। इसी के साथ दिल्ली के बस डिपो में इलेक्ट्रिफिकेशन का काम भी तेजी से किया जा रहा है जिसमें डिपो में ही बसों को चार्ज करने की सुविधा दी जा रही है।
निगम के बेड़े में शामिल होंगी 1500 इलेक्ट्रिक बसें
जानकारी के अनुसार दिल्ली परिवहन निगम के बेड़े में 1500 इलेक्ट्रिक बसे भी शामिल होने वाली हैं। कहा जा रहा है कि इससे दिल्ली में प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी इसी के साथ दिल्ली के बस अड्डे को भी अपडेट किया जाएगा और इन बस अड्डे पर एयरपोर्ट जैसे सुविधाओं को दिया जाएगा। इसके लिए भी बजट में भारी भरकम राशि की घोषणा की जा चुकी है।