Delhi: देश में रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने का काम किया जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वहीं अपने स्तर पर भी देश के लोग अन्य लोगों को रक्तदान के लिए जागरुक कर रहे हैं। हाल ही में हरियाणा के रोहतक में भी एक अनोखी शादी हुई है जिसमें रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने का काम किया गया है।
हरियाणा के रोहतक की शादी में दूल्हा और दुल्हन के साथ-साथ रिश्तेदारों ने भी रक्तदान कर अनूठी मिसाल पेश की है। इसी के साथ रक्तदान करने वालों को हेलमेट और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए ही यह कदम उठाया गया है। आइए जानते खबर को विस्तार से
हरियाणा में हुई अनोखी शादी
हरियाणा के रोहतक में एक अनोखी शादी हुई है जिसमें रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया है। दरअसल मेक द फ्यूचर एजुकेशन सोसाइटी की कोर टीम मेंबर शीतल नगर निवासी सोनिया के छोटे भाई सूरज की शादी थी। शादी के बाद रिसेप्शन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें दूल्हा-दुल्हन और उनके रिश्तेदारों ने भी रक्तदान किया बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के दौरान 125 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। दूल्हे सूरज ने भी नौवीं बार रक्तदान कर मिसाल को पेश किया है।
हेलमेट और प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
बताया जा रहा है कि रोहतक पीजीआई की टीम द्वारा रक्त का संग्रह किया गया है जिसे अब जरूरतमंदों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। रक्त देने वालों को हेलमेट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। लेकिन हरियाणा की यह शादी अब खूब सुर्खियां बटोर रही है और इस पहल के लिए हर कोई गर्व भी कर रहा है। हरियाणा की इस अनोखी शादी से अब अन्य लोग भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित होंगे।