Delhi: देश में बढ़िया कनेक्टिविटी देने का काम किया जा रहा है। पूर्वी राज्यों को भी कनेक्टिविटी देने के लिए हाईवे एक्सप्रेस से बनाए जा रहे हैं। खबर है कि अब वाराणसी से कोलकाता के बीच भी नया एक्सप्रेस के बनाया जाने वाला है जिससे दोनों शहरों के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी। बहुत कम समय में ये सफर तय हो सकेगा।
बताया जा रहा है कि नया एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश से कोलकाता के बीच बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 610 किलोमीटर बताई जा रही है। खास बात यह है कि इस एक्सप्रेस-वे को 6 लेन का बनाया जा रहा है। जिसे भविष्य में बढ़ाया भी जा सकता है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
इन चार राज्यों को मिलेगा लाभ
बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेस-वे से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को लाभ मिलने वाला है। 4 राज्यों से होकर ये एक्सप्रेस से गुजरेगा। उत्तर प्रदेश में इस एक्सप्रेस वे की लंबाई 22 किलोमीटर, बिहार में 159 किलोमीटर, झारखंड के 187 किलोमीटर और पश्चिम बंगाल में 242 किलोमीटर बताई जा रही है।
इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण भारत माला प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है जिस पर 28500 करोड खर्च होने वाले हैं। इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा क्योंकि एक्सप्रेस वे से आने जाने का समय काफी कम हो जाएगा और माल आवाजाही करने में काफी आसानी होगी।
बहुत कम समय में तय होगा यह सफर
बताया जा रहा है कि वाराणसी से कोलकाता जाने में फिलहाल 12 से 14 घंटे का समय लग जाता है लेकिन इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से बहुत कम समय में सफर तय किया जा सकेगा। मात्र 7 घंटे में ही वाराणसी से कोलकाता का सफर इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से तय हो सकेगा। बीच में पड़ने वाले शहरों में भी जाना यात्रियों के लिए आसान हो जाएगा।