Delhi: भारत देश पहली बार जी-20 बैठक की अध्यक्षता करने जा रहा है। इसलिए भारत में भी जी20 बैठकों के लिए जोरों शोरों से तैयारी चल रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी जी-20 बैठक का आयोजन होने वाला है। जिसके लिए अब तैयारियों को जोरों शोरों से किया जा रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु महेश्वरी ने भी इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
कहा जा रहा है कि दोनों शहरों की साज सजावट में किसी भी तरह की कमी नहीं होगी। दोनों शहर उत्तर प्रदेश का एक मॉडल है। इसी कारण से दोनों ही शहरों को सजाया जाएगा जिससे देशी और विदेशी मेहमानों को भी एक अच्छा संदेश जा सकेगा। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
दुल्हन की तरह सजाया जाएंगे नोएडा और ग्रेटर नोएडा
नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु महेश्वरी ने जी 20 सम्मेलन से पहले ही दोनों शहरों को सजाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। सीईओ के मुताबिक सम्मेलन के दौरान देश-विदेश से आए मेहमानों के बीच शहरों को एक मॉडल शहर के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा जिसके लिए साज सजावट का काम किया जा रहा है।
सीईओ ने दोनों ही अथॉरिटी के विभागों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं कि सभी कामों को तेजी से किया जाए। इन कामों में सबसे अहम और मुख्य काम शहरों में मेन रोड की रीफेसिंग, बिजली और स्ट्रीट लाइट की सुविधा है। इसी के साथ शहरों में एंट्री गेट को भी और भी ज्यादा खूबसूरत बनाया जाएगा।
शानदार तरीके से होगा विदेशी मेहमानों का स्वागत
सीईओ ने जानकारी दी कि विदेशी मेहमानों के आने से पहले ही दोनों शहरों को शानदार तरीके से सजाया जाएगा और शानदार तरीके से ही विदेशी मेहमानों का स्वागत भी किया जाएगा। विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए भी खास तैयारियों को किया जा रहा है। जिससे विदेशी मेहमानों को भी भारत की संस्कृति एवं परंपरा के बारे में जानकारी मिल सके।