Delhi: फरीदाबाद जैसी स्मार्ट सिटी में पार्किंग एक बड़ी समस्या बनी हुई है। फरीदाबाद का ओल्ड फरीदाबाद बाजार काफी फेमस है जहां भारी संख्या में लोग शॉपिंग करने के लिए आते हैं लेकिन पार्किंग की अच्छी व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है और जाम का भी सामना करना पड़ता है।
इसी समस्या का समाधान करने के लिए ओल्ड फरीदाबाद के बाजार के पास ही मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण का काम 50 फीसदी पूरा हो चुका है और जल्द ही बाकी बचा काम भी पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद इसी साल से इस मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
फरीदाबाद में बनाई जा रही है मल्टी लेवल पार्किंग
फरीदाबाद जैसी स्मार्ट सिटी में पहली मल्टीलेवल पार्किंग सुविधा का निर्माण किया जा रहा है। ओल्ड फरीदाबाद के बाजार के पास ही 1 एकड़ जमीन पर मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह मल्टीलेवल पार्किंग पांच मंजिला बनाई जा रही है जिसका 50 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है और बाकी बचे काम को भी तेजी से किया जा रहा है।
माना जा रहा है कि इसी साल जून से इस मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा। इस पार्किंग में 101 वाहनों के खड़े होने की क्षमता है। ऑटोमेटिक सिस्टम से ही वाहनों को पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। 4 साल पहले ही इस मल्टी लेवल पार्किंग का प्रस्ताव तैयार किया गया था और पिछले साल 2022 में इस पर काम शुरू हुआ था। इस मल्टी लेवल पार्किंग के बनने से फरीदाबाद के बाजार को जाम से छुटकारा मिलेगा।
शॉपिंग कॉन्प्लेक्स भी किया जाएगा तैयार
जानकारी के अनुसार मल्टीलेवल पार्किंग के पास ही शॉपिंग कंपलेक्स भी तैयार किया जाएगा। इसके लिए भी तैयारियां की जा रही हैं। शॉपिंग कंपलेक्स में दुकानों की नीलामी की जाएगी और नीलामी से आने वाली राशि नगर निगम को सौंपी जाएगी।