दिल्ली हवाई अड्डे पर लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। यात्रियों को सुविधा देने के लिए अलग-अलग तकनीक का विकास चल रहा है। कहा जा रहा है कि अब दिल्ली हवाई अड्डे पर एक और खास सुविधा को शुरू किया जाने वाला है जिससे यात्रियों को भी काफी आसानी होने वाली है।
जानकारी के अनुसार अब जल्द ही दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 के सभी एंट्री और बोर्डिंग गेट्स पर डीजीयात्रा की सुविधा को शुरू किया जाने वाला है। इससे यात्रियों का भी दिल्ली हवाई अड्डे पर काफी समय बचेगा और वह आसानी से अपनी फ्लाइट के लिए प्रस्थान कर सकेंगे। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
दिल्ली हवाई अड्डे पर शुरू होने जा रही है यह खास सुविधा
दिल्ली हवाई अड्डे पर डीजीयात्रा को शुरू किया जाने वाला है जिससे यात्रियों के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर प्रवेश करना काफी आसान हो जाएगा। यह एक फेस रिकॉग्निशन ऐप है। कहा जा रहा है कि इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को बोर्डिंग, सुरक्षा जांच आदि में काफी आसानी हो जाएगी। टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर इस सुविधा को 3 मार्च से शुरू किया जाएगा। हालांकि टर्मिनल 3 पर पहले ही इस सुविधा को शुरू किया जा चुका है। कहा जा रहा है कि इस ऐप के माध्यम से यात्रियों का भी 15 से 20 मिनट का समय बच रहा है।
इस तरह से करना होगा इस ऐप का इस्तेमाल
कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट आने से पहले यात्रियों को इस ऐप के माध्यम से अपना चेहरा रजिस्टर करना होगा। आधार के जरिए ही इसे वैलिडेट भी कराना अनिवार्य है। इस पर ट्रैवल बारकोड भी अपलोड करना होगा और एयरपोर्ट पर पहुंचकर यह बारकोड सुरक्षा जांच अधिकारी के साथ साझा करना होगा जिसके बाद यात्रियों को सुरक्षा लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं होगी। अब जल्द ही इस सुविधा को दिल्ली हवाई अड्डे पर अनिवार्य कर दिया जाएगा।