Delhi: हरियाणा में अब इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन नीति को भी तैयार किया गया है। इसी के चलते अलग-अलग जिलों में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की कवायद शुरू हो चुकी है। रेवाड़ी में भी जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी।
दरअसल लंबे समय से रेवाड़ी में नया बस स्टैंड का काम चल रहा है लेकिन कई कारणों की वजह से नया बस स्टैंड का काम पूरा नहीं हो पा रहा है। अब खबर आई है कि एक बार वापस से रेवाड़ी के नए बस स्टैंड के डिजाइन में बदलाव किया गया है। इलेक्ट्रिक बसों को मद्देनजर रखते हुए हैं यह बदलाव किया गया है। आइए जानते हैं
रेवाड़ी को जल्द मिलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के चलते अब अलग-अलग जिलों में इलेक्ट्रिक बसों को भी चलाने का काम किया जाएगा। जानकारी के अनुसार और जल्दी ही रेवाड़ी को भी 50 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने वाली है। इसी के चलते अब रेवाड़ी में बनने वाले नए बस स्टैंड के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है।
रेवाड़ी डिपो के जीएम रवीश हुड्डा ने जानकारी दी है कि चीफ आर्किटेक्ट ऑफिस की तरफ से डिजाइन में बदलाव किया गया है और अब नए बस स्टैंड के अंदर ही चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इसे इलेक्ट्रिक बसो को चार्ज करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी। 90 गज की जमीन इस चार्जिंग स्टेशन के लिए निर्धारित की गई है जिसमें 170 चार्जिंग प्वाइंट लगाने की क्षमता होगी।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत चलाई जाएंगी बसें
हरियाणा में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर ही शुरुआत में इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा। हरियाणा सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत इलेक्ट्रिक बसों को चलाने के लिए चार जिलों को चुना गया है। जिसमें गुरुग्राम और फरीदाबाद के साथ रेवाड़ी को भी शामिल किया गया है। इन जिलों के साथ ही रेवाड़ी को भी 50 नई इलेक्ट्रिक बस इन जून महीने में मिल जाएंगी। इन बसों की खरीद प्रक्रिया पर काम चल रहा है।