Delhi: हरियाणा में लगातार बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने का काम किया जा रहा है। हर बार गर्मियों में हरियाणा में बिजली की समस्या पैदा हो जाती है। लेकिन इस बार गर्मियों में बिजली की समस्या ना हो इसके लिए सरकार पहले से ही तैयारी कर रही है। इस बारे में हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने भी जानकारी दी है।
बताया जा रहा है कि रणजीत सिंह चौटाला ने जानकारी दी है कि प्रदेश में बिजली का संकट पैदा ना हो इसके लिए सरकार द्वारा पहले से ही प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। साथ ही सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का काम भी किया जा रहा है। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से
हरियाणा में गर्मियों में नहीं आएगी बिजली की दिक्कत
हरियाणा में हर साल गर्मियों में बिजली संकट पैदा हो जाता है जिसके कारण आमजन के साथ-साथ उद्यमियों और किसानों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन हाल ही में हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला हिसार पहुंचे जहां उन्होंने जन समस्याओं को सुना और बताया कि गर्मियों में बिजली संकट पैदा ना हो इसके लिए पहले से ही तैयारियां कर ली गई हैं।
बिजली मंत्री ने जानकारी दी कि हरियाणा की कंपनियों के साथ गुडविल काफी अच्छी है। इसलिए गर्मियों में इस बार बिजली की दिक्कत नहीं आएगी। बिजली मंत्री ने कहा कि हरियाणा ने लाइन लॉस कम करने के मामले में भी पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कहा जा रहा है कि हरियाणा बिजली के मामले में गुजरात से भी आगे निकल चुका है।
सोलर ऊर्जा को भी दिया जा रहा है बढ़ावा
इसी के साथ बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बताया कि प्रदेश में सोलर उर्जा को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके लिए अब जल्द ही ट्यूबवेल कनेक्शन भी जारी कर दिए जाएंगे। बिजली मंत्री ने बताया कि सोलर ऊर्जा के मामले में भी हरियाणा पहले स्थान पर है। साथ ही ईटेंडरिंग के मुद्दे पर बातचीत करते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि इस पर विचार विमर्श चल रहा है इसका जल्द ही समाधान भी किया जाएगा।