Delhi: हरियाणा के थानों को भी अब हाईटेक सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी राज्यों को अपनी सीमाओं के अंदर आने वाले स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके बाद हरियाणा में भी इस निर्देश का पालन किया जाना शुरू हो चुका है।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और यह सभी सीसीटीवी कैमरे हाई क्वालिटी के होंगे जिसमें अच्छी क्वालिटी के साथ ऑडियो और वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकेगा। खास बात यह है कि फरीदाबाद से ही इस पहल की शुरुआत की गई है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
हरियाणा के सभी थानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हरियाणा में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। फरीदाबाद के सेक्टर 7 थाने से ही इस पहल को शुरू किया गया है जहां अच्छी गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जा सकेंगे और इन सीसीटीवी कैमरा में अच्छी क्वालिटी की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड हो सकेगी।
हालांकि तो प्रदेश के अधिकतर थानों में सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं लेकिन इनकी क्वालिटी बेहद खराब है साथ ही एक-दो ही कैमरे थानों में लगे हुए हैं। इनमें वीडियो रिकॉर्डिंग भी काफी धुंधली होती है इसलिए अब अच्छी गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे थानों में लगाए जाएंगे।
जानिए कहां-कहां लगाए जाएंगे कैमरे
जानकारी के मुताबिक इन कैमरों को अधिकारियों के रूम, रिकॉर्ड रूम, पूछताछ कक्ष, मेन गेट, रिसेप्शन आदि जगहों पर लगाया जाएगा। डीसीपी हेडक्वार्टर नीतीश अग्रवाल ने जानकारी दी है कि यह सभी सीसीटीवी कैमरे 24X7 काम करेंगे और साथ ही अक्सर पुलिस पर लोगों के साथ मारपीट करने के आरोप लगते रहते हैं ऐसे में पूरी सच्चाई भी सबके सामने आ जाएगी। पुलिस लोगों के साथ कैसा बिहेव करती है इसका पता भी इन सीसीटीवी कैमरो से लगाया जा सकेगा।