Delhi: दिल्ली में शिक्षा के स्तर को सुधारने का काम किया जा रहा है। इसके लिए शिक्षकों को भी सही तरह से प्रशिक्षण देने का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों के प्राथमिक प्रभारियों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजो जाने वाला है।
इसके लिए शिक्षा विभाग के स्कूल शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजने वाले प्रस्ताव को उपराज्यपाल से भी मंजूरी मिल चुकी है। इतना ही नहीं विदेश जाने वाले शिक्षकों की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है। इससे शिक्षा का स्तर भी बेहतर हो सकेगा। आइए जानते हैं
दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षक प्रशिक्षण के लिए जाएंगे विदेश
बताया जा रहा है कि अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों के प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजा जाएगा। यह शिक्षक फिनलैंड में शिक्षण का प्रशिक्षण लेंगे। हालांकि इस योजना को लेकर उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच तनातनी चल रही थी लेकिन अब उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
हालांकि कुछ दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने बताया था कि उनके इस प्रस्ताव को राज्यपाल से मंजूरी नहीं मिल पाई है। लेकिन हाल ही में अधिकारियों ने जानकारी दी कि कुछ शर्तों के साथ उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजा जाएगा।
प्रशिक्षण के लिए जाने वाले शिक्षकों की बढ़ाई गई संख्या
बताया जा रहा है कि अभी तक विदेश में प्रशिक्षण के लिए जाने वाले शिक्षकों की संख्या 52 थी जिसे बढ़ाकर अब 87 कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि सरकार ने मनमाने तरीके से यह संख्या 52 की थी जिसे अब 87 कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार 29 प्रशासनिक जोन से प्रत्येक से 3 शिक्षक प्रभारियों को विदेश में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।