Delhi: देश में लगातार एक्सप्रेसवे और हाईवे बनाने का काम किया जा रहा है। हाईवे और एक्सप्रेसवे के बनने से देश को अलग-अलग शहरों से भी बढ़िया कनेक्टिविटी मिल रही है और एक राज्य से दूसरे राज्य को भी बढ़िया तरीके से जोड़ा जा रहा है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे भी इसी कड़ी में बनाया गया।
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से दिल्ली से मेरठ का सफर काफी आसान हो गया है। लेकिन इस एक्सप्रेस वे से आम जनता की जेब पर भार पड़ रहा है क्योंकि बहुत कम किलोमीटर के लिए ही वाहन चालकों को भारी भरकम टैक्स चुकाना पड़ रहा है जो वाकई किसी बड़ी मुश्किल से कम नहीं है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे बना वाहन चालकों के लिए जी का जंजाल
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से सफर करना काफी आसान हो गया है। इस एक्सप्रेस वे से सहारनपुर, उत्तराखंड तक आसानी से पहुंचा जा सकता है लेकिन यह एक्सप्रेस पर अब आम जनता की जेब के लिए जी का जंजाल बन चुका है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले एक व्यक्ति शैलेंद्र पांडे ने टोल टैक्स की स्लिप की तस्वीर को साझा किया है।
बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेस-वे पर 44 किलोमीटर के लिए ही ₹310 का टैक्स देना पड़ रहा है। शैलेंद्र पांडे के मुताबिक उन्हें ₹5 प्रति किलोमीटर पेट्रोल की खपत हुई लेकिन टोल टैक्स ₹7 प्रति किलोमीटर था जो वाकई काफी ज्यादा है। इस स्लिप की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और हर कोई सरकार को भी ट्रोल कर रहा है।
मात्र 45 मिनट में तय होता है दिल्ली से मेरठ का सफर
बता देगी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे बन जाने से अब दिल्ली से मेरठ का समय मात्र 45 मिनट में तय किया जा सकता है। हालांकि पहले यह सफर तय करने में ढाई घंटे का समय लग जाता था। इसी के साथ इस एक्सप्रेस वे के बनने से सहारनपुर उत्तराखंड आना जाना भी काफी आसान हो गया है लेकिन एक्सप्रेस वे पर टोल वसूली के कारण आम जनता भी काफी परेशान है।