Delhi: देश में अलग-अलग हाईवे और एक्सप्रेसवे बनाने का काम किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य देश भी एक राज्य से दूसरे राज्य को बढ़िया कनेक्टिविटी देना है। इसलिए भारतमाला योजना के तहत ही अलग-अलग हाईवे और एक्सप्रेस वे का निर्माण चल रहा है। इसी के साथ अब वाराणसी- रांची- कोलकाता और असम-दरभंगा के बीच भी हाईवे का निर्माण किया जाने वाला है।
खबर है कि दोनों ही हाईवे के निर्माण की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है। अलग-अलग पैकेज में इन हाईवे का निर्माण किया जाएगा। असम दरभंगा के एक पैकेज का काम शुरू भी हो चुका है जबकि बाकी पैकेज पर जमीन अधिग्रहण का काम किया जा रहा है। करोड़ों की लागत से इन हाईवे के निर्माण को पूरा किया जाएगा। आइए जानते खबर को विस्तार से
असम दरभंगा के बीच बनाया जा रहा है हाईवे
असम- दरभंगा हाईवे का काम शुरू हो चुका है। जानकारी के अनुसार यह फोरलेन हाईवे होगा जिसका निर्माण चार पैकेज में किया जाएगा। 199 किलोमीटर की लंबाई में इस हाईवे का निर्माण किया जाने वाला है। खास बात यह है कि चार पैकेज में से एक पैकेज का काम शुरू हो चुका है। बिदुपुर से टाल दसहरा के बीच हाईवे का निर्माण शुरू हो चुका है। वहीं अन्य पैकेज के निर्माण के लिए निर्माण एजेंसियां भी जमीन अधिग्रहण का काम कर रही हैं। इस हाईवे का निर्माण 6297 करोड़ की लागत से किया जाने वाला है।
पहले चरण में असम से शिवरामपुर खंड पर 55 किलोमीटर, दूसरे चरण में शिवरामपुर से रामनगर खंड पर 54.3 किमी, तीसरे चरण में समस्तीपुर के कल्याणपुर से दरभंगा के बलभद्रपुर तक 45 किलोमीटर और चौथे चरण में टाल दसराहा से बेला नवादा खंड में करीब 44 किलोमीटर की सड़क को बनाया जाएगा।
वाराणसी- रांची- कोलकाता हाईवे निर्माण की भी शुरू हो चुकी है प्रक्रिया
वाराणसी-रांची- कोलकाता हाईवे की निर्माण प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है। इस हाइवे का निर्माण 5 पैकेज में किया जाएगा। फिलहाल इस हाइवे के निर्माण के लिए निर्माण एजेंसी का चयन किया जा रहा है। जिसके बाद जमीन अधिग्रहण का काम भी किया जाएगा। 158.7 फिल्म मीटर यह लंबा हाईवे 6 लेन का होने वाला है। इस हाइवे का निर्माण भी 4699.96 करोड़ की लागत से होने वाला है।