Delhi: हरियाणा में लगातार रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। रेल सुविधाओं में विस्तार करने के लिए ही अब वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। इस कॉरिडोर के निर्माण से हरियाणा को भी काफी लाभ मिल पाएगा। इस कॉरिडोर को बनाने का काम जल्द हो सके। इसलिए अलग-अलग चरणों में इसका काम किया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि सोहना के पास अरावली क्षेत्र में एक खास सुरंग को भी तैयार किया जा रहा है जो दुनिया की पहली ऐसी सुरंग होगी जिसमें से डबल डेकर ट्रेन होकर गुजरेंगी। साथ ही 2 ट्रेनें एक साथ गुजर सकेंगी। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
जल्द चलेंगी दादरी से रेवाड़ी तक माल गाड़ियां
दादरी से रेवाड़ी रोड पर जल्द से जल्द माल गाड़ियों को चलाने का प्रयास किया जा रहा हैm इसके लिए तावडू से पृथला तक के कॉरिडोर को इसी महीने के अंत तक तैयार करने का लक्ष्य तय किया गया है जिससे अप्रैल से दादरी से रेवाड़ी तक के रूट पर माल गाड़ियों को शुरू किया जा सके।
कहा जा रहा है कि इसी महीने इस कॉरिडोर के काम को पूरा किया जाएगा। साथ ही इस पर सबसे पहले डीजल इंजन और फिर इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल भी किया जाएगा और इसके बाद ही अप्रैल महीने से माल गाड़ियों के संचालन को शुरू किया जा सकता है। इस कॉरिडोर के बन जाने से हरियाणा को भी काफी लाभ मिलेगा।
अरावली क्षेत्र में बनाई जा रही है खास सुरंग
बता दें कि इस कॉरिडोर के लिए सोहना के पास अरावली क्षेत्र में 1 किलोमीटर लंबी एक खास सुरंग बनाई जा रही है। यह दुनिया की पहली ऐसी सुरंग होने वाली है जिसमें से डबल डेकर ट्रेन होकर गुजरेगी। इसके साथ ही इस सुरंग में दो ट्रेनें एक साथ गुजर सकेंगी। यह सुरंग अब तैयार हो चुकी है। इस पर ट्रैक बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है।