Delhi: देश में लगातार हाईवे और एक्सप्रेस वे पर बनाने का काम किया जा रहा है। अलग-अलग हाईवे और एक्सप्रेसवे से देश को बढ़िया कनेक्टिविटी भी मिल पा रही है और देश के अलग-अलग राज्य भी एक दूसरे से अच्छे से कनेक्ट हो पा रहे हैं। कहा जा रहा है कि अब हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों को भी खास सुविधाएं दी जाएंगी।
जानकारी के अनुसार अब अलग-अलग हाईवे और एक्सप्रेस वे पर आने वाले कुछ ही समय में जन सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। जहां हाईवे और एक्सप्रेस वे पर सफर करने वालों को अलग-अलग मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगे जिससे उनकी यात्रा भी आनंदमयी हो सके। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
हाईवे और एक्सप्रेस वे पर मिलेगी जन सुविधा केंद्र की सुविधा
देश में अलग-अलग आएगी और एक्सप्रेसवे बनाने का काम किया जा रहा है। वहीं अब एनएचएआई द्वारा 2024-25 तक देश के अलग अलग हाईवे और एक्स्प्रेस वे पर जन सुविधा केंद्र भी स्थापित किए जाने वाले हैं। 2024-25 तक 600 से ज्यादा जगहों पर जन सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस वे पर ही इन जन सुविधा केंद्र को स्थापित किया जाने वाला है। हर 40 से 60 किलोमीटर की दूरी के बाद जन सुविधा केंद्र को स्थापित किया जाएगा। यह जन सुविधा केंद्र के खास होने वाले हैं जहां पर एक्सप्रेसवे और हाईवे पर सफर करने वालों को अलग-अलग सुविधाएं मिलेंगी।
बेहद खास होंगी जन सुविधा केंद्र में मिलने वाली सुविधाएं
कहा जा रहा है कि जन सुविधा केंद्र भी खास होंगे जहां पर पैट्रोल पंप, सीएनजी पंप, इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा, फूड कोर्ट, अलग-अलग दुकाने, बैंक, एटीएम, चाइल्ड केयर रूम, बच्चों का खेल क्षेत्र, चिकित्सा क्लिनिक, वाहन मरम्मत की सुविधा, शौचालय, नहाने के लिए जगह जैसी अलग-अलग सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा जिससे लोगों का हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करने का अनुभव खास हो सके।