Delhi: सरकार द्वारा समय-समय पर अच्छी सड़क कनेक्टिविटी देने का दावा किया जाता है। हरियाणा सरकार द्वारा कहा जाता है कि प्रदेश में तेजी से सड़को को बढ़िया बनाने का काम किया जा रहा है लेकिन आज भी प्रदेश के कई जिलों की सड़कें ऐसी हैं जहां आमजन के लिए सफर करना भी काफी मुश्किल हो गया है।
चरखी दादरी से भी एक ऐसी ही खबर सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा है कि चरखी गेट से सिविल अस्पताल के बैक साइड से होकर नेशनल हाईवे 148बी की ओर जाने वाली सड़क पर अब गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं और यहां जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
चरखी दादरी की इस सड़क पर हुए गड्ढे ही गड्ढे
जानकारी के अनुसार चरखी दादरी में चरखी गेट से सिविल अस्पताल की बैक साइड से होगा नेशनल हाईवे 148बी तक जाने वाली सड़क अब बुरी तरह से खराब हो चुकी है। इस सड़क पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं। जो अब जान का खतरा भी बन चुके हैं। इसी के साथ यहां जलभराव की समस्या भी हो गई है।
इस सड़क पर सीवरेज सिस्टम भी ठप हो गया है जिसके कारण आसपास के इलाकों में बदबूदार वातावरण बन चुका है और आमजन का रहना भी काफी मुश्किल हो गया है। यह सड़क वार्ड नंबर 14 और वार्ड नंबर 17 से होकर गुजरती है जहां कई घर भी बने हुए हैं ऐसे में लोगों के लिए इस इलाके में रहना मुश्किल हो गया है। कहा जा रहा है कि यह सड़क 90 लाख की कीमत से बनवाई गई थी और यहां स्ट्रीट लाइट भी लगवाई गई थी जो अब खराब हो चुकी हैं।
दोबारा से बनाई जाएगी सड़क
नगर परिषद के चेयरमैन बख्शी सैनी ने इस सड़क को लेकर जानकारी दी है और कहा है कि सबसे पहले यहां सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा और सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इसके बाद सड़क को दोबारा से बनाया जाएगा। चेयरमैन के मुताबिक जल्द ही इस सड़क को बनाने में आने वाले खर्च का एस्टीमेट तैयार किया जाएगा और उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा ताकि जल्द से जल्द काम शुरू किया जा सके।