Delhi: देश में अलग-अलग एक्सप्रेसवे और हाईवे बनाने का काम किया जा रहा है। एक्सप्रेसवे और हाईवे बनने के बाद लोगों के लिए सफर करना भी काफी आसान हो गया है जिस सफर को करने में घंटों लग जाते थे अब वहीं सफर बहुत कम समय में तय किया जा सकता है। लेकिन एक्सप्रेसवे और हाईवे अब आमजन की जेब पर भार भी डाल रहे हैं।
बेशक हाईवे और एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है लेकिन इन पर लगातार टोल दरों को भी बढ़ाया जा रहा है। अब खबर है कि एनएचएआई ने सभी एक्सप्रेसवे और हाईवे पर टोल दरों को बढ़ाने का फैसला किया है। जल्द ही नई दरों को लागू किया जा सकता है जिससे आमजन की जेब पर भी भार पड़ेगा। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
एक्सप्रेस वे और हाईवे पर सफर करना होगा महंगा
देश में एक्सप्रेस वे और हाईवे पर सफर करना महंगा होने वाला है। बताया जा रहा है कि एनएचएआई ने एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर टोल दरों को बढ़ाने का फैसला किया है। इस पर एनएचएआई की परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा काम किया जा रहा है। 25 मार्च तक पीआईयू से संशोधित टोल दरों का प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। जिस पर सड़क परिवहन मंत्रालय की मंजूरी ली जाएगी।
कहा जा रहा है कि आगामी 1 अप्रैल से एक्सप्रेस वे और हाईवे पर टोल दरों को बढ़ाया जाएगा। इस बार टोल दरों में 5 से 10 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। कार और हल्के वाहनों के टोल दरों में 5 फीसदी तो भारी वाहनों के टोल दरों में 10% की वृद्धि की जाएगी।
मासिक पास भी हो जाएगा महंगा
बताया जा रहा है कि फिलहाल एक्सप्रेस पर और हाईवे पर 2.19 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल वसूला जा रहा है लेकिन अब इसमें 5 से 10 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी जाएगी। कहा जा रहा है कि मासिक पास भी अब महंगा हो जाएगा। टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को मासिक पास दिया जाता है जिसमें अब 10 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी की जा सकती हैं।