Delhi: देश में लगातार वंदे भारत ट्रेनो की संख्या को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा अब तक कई वंदे भारत ट्रेन को भारत में शुरू कर दिया गया है। अलग-अलग रूट पर वंदे भारत ट्रेन की सुविधा दी जा रही है जिससे यात्रियों के लिए भी सफर करना काफी आसान हो गया है।
सबसे पहले दिल्ली से वाराणसी और दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए वंदे भारत ट्रेन को शुरू किया गया था। लेकिन अब अलग-अलग रूट पर वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिल रही है। खबर आ रही है कि दिल्ली से कोलकाता के लिए भी वंदे भारत ट्रेन को शुरू किया जाने वाला है जिससे लोगों के लिए बाबा बैद्यनाथ धाम जाना भी काफी आसान हो जाएगा।
दिल्ली से कोलकाता के लिए चलाई जाएगी वंदे भारत ट्रेन
दिल्ली से कोलकाता के लिए वंदे भारत ट्रेन को चलाए जाने की खबर आ रही है। इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है। हालांकि इस रूट पर जगह-जगह पर पटरी की मरम्मत की जा रही है क्योंकि पटरियों की स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है। तेज स्पीड की ट्रेनों को पटरी पर चलाने के लिए ही पटरियों को बदला भी जा रहा है।
जिसके बाद उम्मीद है कि दिल्ली से कोलकाता के लिए वंदे भारत ट्रेन को शुरू कर दिया जाएगा। खास बात यह है कि इस ट्रेन के शुरू होने से बाबा बैजनाथ धाम जाना भी काफी आसान हो जाएगा। क्योंकि यात्री वैद्यनाथ जाने के लिए जसीडीह जंक्शन पर ही उतरते हैं और दिल्ली से कोलकाता के लिए चलने वाली ट्रेन जसीडीह जंक्शन पर भी रुकने वाली है।
जल्द वंदे भारत ट्रेन में जुड़ेंगे स्लीपर कोच
वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर कोच जोड़ने की कवायद भी चलाई जा रही है। बताया जा रहा है कि 400 किलोमीटर से ज्यादा और 5 घंटे से ज्यादा सफर करने वाले यात्रियों को जल्दी ही वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर कोच की सुविधा मिलेगी जिससे वे आसानी से लेटकर और सोकर सफर को कर सकेंगे।